🔱 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ रायगढ़ निगम सभाकक्ष में सामान्य सभा का विधिवत शुभारंभ हुआ। सभा को शुरू करने संबंधित सभापति द्वारा स्वीकृति देने के उपरांत सबसे पहले प्रश्न कल शुरू हुआ। प्रश्न कल के लिए 1 घंटे का समय रखा गया था। इस 1 घंटे के लिए लॉटरी के माध्यम से पार्षदगणों द्वारा लगाए गए प्रश्नों का सवाल जवाब प्रक्रिया हुआ। सामान्य सभा में शहर के पार्षद गणों ने निर्माण, अतिक्रमण, विकास कार्य, पूर्व में हुए कार्य की स्थिति, डेंगू से निपटने किया जा रहे कार्य एवं विकास कार्यों की स्थिति से संबंधित कुल 40 प्रश्न लगाए थे। इसमें 1 घंटे के समय अंतराल में लॉटरी के माध्यम से 23 प्रश्नों पर सवाल जवाब प्रस्तुतीकरण हुआ। इसके बाद आधे घंटे के लिए सभापति के द्वारा भोजन अवकाश घोषित किया गया। भोजन अवकाश के उपरांत सभा में लाए गए प्रस्ताव पर चर्चा की गई। सामान्य सभा में कुल 13 प्रस्ताव रखे गए थे। इसमें प्रस्ताव क्रमांक 4 में मेजर रोड, सब अर्बन एरिया रोड, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट, पॉन्ड लैक डेवलपमेंट, स्पोर्ट कंपलेक्स, न्यू मार्केट डेवलपमेंट, मल्टी लेवल पार्किंग, ट्रांसपोर्ट नगर, वाटर सप्लाई सीवरेज नेटवर्क, ट्रेड सेंटर, रूफटॉप सोलर एवं जंक्शन संबंधित 13 सब एजेंडा कार्य शामिल किए गए थे। सभी एजेंडा पर चर्चा करते हुए बहुमत से प्रस्ताव को पारित किया गया। सभी 13 एजेंडा में करीब 1697 करोड़ 57 लाख रुपए लागत से ज्यादा के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों को सदन में स्वीकृति दी गई। प्रश्नकाल के दौरान प्रश्नों से संबंधित जवाब विभाग प्रमुख एमआईसी सदस्यों ने दिए। इस दौरान कई प्रस्ताव के संबंध में पार्षदगणों द्वारा किए गए प्रश्न एवं एस्टीमेट कार्यों से संबंधित विस्तार से पूर्ण जानकारी कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय के द्वारा दिए।
ओ पी का जादू सर चढ़कर बोल रहा है
ज्ञात रहे कि कांग्रेस शासन काल में 10 करोड रुपए के कार्य स्वीकृत करने पर उसे 100 लाख रुपए लिखा जाता था ताकि ना समझ जनता को लगे की बहुत बड़ी राशि स्वीकृत की गई है. चूंकि अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी पावरफुल मंत्रालयो वित्त,आवास, योजना,पर्यावरण,सांख्यिकी विभागों के कैबिनेट मंत्री है. इसलिए रायगढ़ विधानसभा में विकास कार्यों में धन की कमी नहीं हो पाएगी. पहली ही बैठक में लगभग 1700 करोड रुपए के कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. इस संख्या को कांग्रेसी लिख भी नहीं पाएंगे की 1700 करोड रुपए कैसे लिखे जाते हैं. इतनी बड़ी राशि कैलकुलेटर में भी नहीं आएगी. ओपी चौधरी के कार्यकाल में रायगढ़ जिले में विकास कार्यों के लिए 5000 करोड रुपए खर्च किए जा सकते हैं. ओपी चौधरी का मकसद और लक्ष्य धर्मजयगढ़,खरसिया,लेलूंगा, विभाजित सारंगढ़ बिलाईगढ़ विधानसभाओं से कांग्रेस को मुक्त करना हो सकता है.