छत्तीसगढ़ प्रदेश में नंबर वन की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है टूटी कलम वेब पोर्टल न्यूज़, जिसमें आप लोगों की सहभागिता है, टूटी कलम आप लोगों के सहयोग से विश्वसनीय, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हमारे समाचार चाटुकारिता,चापलूसी, कॉपी पेस्ट से काफी दूर होते है क्योंकि हम पेट भरने, उगाही करने, वसूली करने, धमकी चमकी देने, ब्लैकमेलिंग करने के लिए,पत्रकारिता नहीं करते हैं. हमारा मकसद सच्चाई को उजागर करना, जनहित में समाचार प्रसारित करना, समस्याओं की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाना है.”परशुराम वंशज, रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, माता सरस्वती का उपासक,कलम का मास्टरमाइंड “टिल्लू शर्मा “किसी के परिचय का मोहताज नहीं है. मैं जो भी लिखूंगा सच लिखूंगा सच के सिवा कुछ नहीं लिखूंगा.
🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹… गत 25 जून को कोतरा रोड स्थित सावित्री नगर के अतिथि बुटीक के घर में हुई. लाखों रुपए के चोरी के मामले को सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर चाय बिस्कुट के दौरान बताया कि चोरी के संदिग्ध फरार आरोपी श्री निकले महादेव मंदिर का पुजारी घटना दिनांक से फरार होकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. आरोपी ने अपना सिम तोड़कर फेंक दिया था और नया सिम चलाकर अपने परिजनों दोस्त यारों से पुलिस कार्रवाई की जानकारी ले रहा था
जब उसे यह पूरी तरह यकीन हो गया कि उसकी गिरफ्तारी के बगैर अग्रिम जमानत मिलना भी संभव नहीं है तब वह सरेंडर करने रायगढ़ आ रहा था तभी मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने उर्दना के पास घेराबंदी करते हुए धीरज शर्मा को बस से नीचे उतारकर अपनी कस्टडी में ले लिया था और लगातार 2 दिन की पूछताछ के बाद मीडिया के सामने पेश कर दिया. धीरज को मुख्य आरोपी और रिजवान खान को सह आरोपी बनाते हुए जिला जेल भेज दिया गया. पुलिस ने चोरी हुए सोने के बिस्कुट, चांदी के समान आदि शत प्रतिशत बरामद कर लिया .
कौन है वह व्यवसाई, जिसको सामने लाने से पुलिस भी कतराई… पुलिस द्वारा दिए गए बयान में बताया गया कि किसी व्यापारी को धीरज ने 4,020000 लौटाए थे. जिसे भी बरामद कर लिया गया है. मगर उस व्यापारी को पुलिस ने सामने नहीं लाते हुए यह कारण स्पष्ट नहीं किया गया कि आखिर धीरज ने उक्त व्यापारी को चार लाख 20000 ₹ किस लिए दिए थे ? एक बात और सामने आ रही है कि चोरों के द्वारा सुभाष चौक स्थित किसी ज्वेलर्स के यहां चोरी के समान बेचे गए थे या बेचे जाने का प्रयास किया गया था. ऐसे में पुलिस उक्त ज्वेलर्स को सामने क्यों नहीं ला रही है ? चोरी करना जितना बड़ा अपराध होता है चोरी का सम्मान खरीदना भी उतना ही बड़ा अपराध होता है.