
छत्तीसगढ़ प्रदेश में नंबर वन की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है टूटी कलम वेब पोर्टल न्यूज़, जिसमें आप लोगों की सहभागिता है, टूटी कलम आप लोगों के सहयोग से विश्वसनीय, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हमारे समाचार चाटुकारिता,चापलूसी, कॉपी पेस्ट से काफी दूर होते है क्योंकि हम पेट भरने, उगाही करने, वसूली करने, धमकी चमकी देने, ब्लैकमेलिंग करने के लिए,पत्रकारिता नहीं करते हैं. हमारा मकसद सच्चाई को उजागर करना, जनहित में समाचार प्रसारित करना, समस्याओं की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाना है.”परशुराम वंशज, रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, माता सरस्वती का उपासक,कलम का मास्टरमाइंड “टिल्लू शर्मा “किसी के परिचय का मोहताज नहीं है. मैं जो भी लिखूंगा सच लिखूंगा सच के सिवा कुछ नहीं लिखूंगा.
🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹… पेड़ से उतरकर प्रेत विक्रमादित्य के पीठ पर चढ़ गया और कहा कि हे राजन,आज मैं आपको कहानी नहीं हकीकत की घटना बताने जा रहा हूं… प्रेत ने बोलना शुरू किया की 2 दिन पहले ही श्याम बगीची में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष ने बताया था कि कृष्ण जन्माष्टमी एक धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन है इसमें किसी भी तरह की राजनीति नहीं घुसाई जाएगी. जन्माष्टमी में मिले के कार्यक्रम का शुभारंभ करने वृंदावन बजरंग ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन एक धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन है. इसलिए इसमें राजनीति हावी नहीं होने दी जाएगी. श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उद्घाटन वृंदावन के कथा वाचक,श्रीधाम वृंदावन के गोस्वामी गोविंद भागवताचार्य के कर कमलो के द्वारा किया जाएगा. 14 अगस्त को मेले का शुभारंभ ,पाँच दिवसीय होगा मेला. इतना बोलकर प्रेत ने सांस छोड़ते हुए फिर से कहना शुरू किया कि हे राजन
बेज्जती करवा दी भागवत आचार्य की… मेले का शुभारंभ नियत समय पर गोस्वामी गोविंद के द्वारा कर दिया गया था और श्रद्धालु प्रदर्शित झांकियों का आनंद ले रहे थे कि पाकिस्तान के स्वाधीनता दिवस के दिन 14 अगस्त को रायगढ़ में संध्या 6:00 बजे तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा के मार्ग में श्री श्याम मंदिर आता है. किसी भाजपा नेता के द्वारा श्याम मंडल के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल के पास खबर भिजवाई गई की झांकियों का उद्घाटन मंत्री ओपी चौधरी के हाथों किया जाएगा. जब नेता जी को उद्घाटन हो जाने की बात बताई गई तो नेताजी का पारा गर्म हो गया और उन्होंने कहा कि दोबारा से उद्घाटन किया जाएगा. इतना सुनने के बाद श्याम मंडल के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों सभी के हाथ पैर फूल गए. जिसका कारण है कि मंत्री जी की कार्यशैली से ठेकेदार उद्योगपति,समाजसेवी, माफिया सभी के मन में डर रहता है क्योंकि मंत्री पूर्व कलेक्टर रह चुके हैं इसलिए उन्हें सब की रग रग मालूम है. तब आनन फानन में फिर से गुलदस्ते माला आदि मंगवाई गई और मुख्य द्वार पर फिर से फीता लगाया गया. स्वागत के दौर में भी नेताओं का स्वागत नेताओं के द्वारा करवाया गया और श्री श्याम मंडल के पदाधिकारियो,कार्यकारिणियों को वंचित किया गया. एक बार फिर से प्रेत कहते कहते रुकता है और गहरी सांसे छोड़ते हुए फिर से बोलना शुरू कर देता है. हे राजन,

महापौर के प्रोटोकॉल,इज्जत,सम्मान का ध्यान नहीं रखा गया.. दोबारा उद्घाटन होने के बाद मंचस्थ नेताओं में रायगढ़ शहर के प्रथम नागरिक महापौर सीधे-साधे भोले भाले जीवर्धन चौहान को मंच में सबसे आखरी में कुर्सी मंगवाकर बैठाया गया क्योंकि मंच पर लगे सोफे एवं गद्देदार कुर्सियों पर पूर्व,भूतपूर्व नेताओं को बैठा दिया गया था.

भाजपा नेताओं ने दबदबा दिखाया .. श्री श्याम मंडल के उद्घाटन से लेकर,स्वागत, मंच,माला, संबोधन,एंकरिंग, सभी को भाजपाईयों ने अपने हाथ में ले लिया था और श्याम मंडल वालों को दर्शकदीर्घा में बैठा दिया था. भाजपा की स्थानीय नेताओं के द्वारा मंत्री की नजरों में स्वयं को ऊपर उठाने के अतिरिक्त और कुछ नहीं दिखा. वृंदावन से आए कथा वाचक मंत्री के भाषण पर तालियां पीटते नजर आए जो शहर में जन चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि जिसके कथा वाचन कार्यक्रम में सैकड़ो लोग तालियां बजाते हैं उन्हें भी आज रायगढ़ में तालियां पीटनी पड़ गई.