छत्तीसगढ़ प्रदेश में नंबर वन की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है टूटी कलम वेब पोर्टल न्यूज़, जिसमें आप लोगों की सहभागिता है, टूटी कलम आप लोगों के सहयोग से विश्वसनीय, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हमारे समाचार चाटुकारिता,चापलूसी, कॉपी पेस्ट से काफी दूर होते है क्योंकि हम पेट भरने, उगाही करने, वसूली करने, धमकी चमकी देने, ब्लैकमेलिंग करने के लिए,पत्रकारिता नहीं करते हैं. हमारा मकसद सच्चाई को उजागर करना, जनहित में समाचार प्रसारित करना, समस्याओं की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाना है.”परशुराम वंशज, रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, माता सरस्वती का उपासक,कलम का मास्टरमाइंड “टिल्लू शर्मा “किसी के परिचय का मोहताज नहीं है. मैं जो भी लिखूंगा सच लिखूंगा सच के सिवा कुछ नहीं लिखूंगा.
🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹… रक्षाबंधन के साथ ही हिंदू त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. 15 अगस्त, जन्माष्टमी, गोगा नवमी, हरतालिका तीज गणेश चतुर्थी, मिलादुन्नबी , के बाद 15 दिन पितृ पक्ष का होगा और उसके बाद नवरात्र दशहरा धनतेरस दीपावली शादी का सीजन शुरू हो जाएगा.
इस बार शहर में तीन मीना बाजार लगाए गए हैं. जिसमें अन्य प्रदेशों के लोगों का आगमन हुआ है. यह लोग मीना बाजार के मार्फत घर परिवार का भरण पोषण करने कमाने खाने आए हुए हैं. इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश के बाद अतिरिक्स पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा से मार्गदर्शन लेकर शहर के चारों थाना क्षेत्रों की पुलिस हरकत में आ गई है ताकि भविष्य में किसी भी तरह की गंभीर घटना ना हो सके. इसी कड़ी में पुलिस के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से शहर की लाजो, होटलों, धर्मशालाओं की जांच पड़ताल कर रही है. यह कार्य पुलिस की रूटीन में आता है. पुलिस के द्वारा कड़ाई करने से लाजो होटलो के मालिक,संचालक, भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि कहीं कोई चूक ना हो जाए.
कपल फ्रेंडली रूम राजधानी रायपुर की होटल में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं…दरअसल लोग जिसको देह व्यवसाय की संज्ञा देते हैं. वास्तव में वह प्रेमी प्रेमिका मिलन का सुरक्षित स्थान माना जाता है. कोई भी युवक व्यक्ति 18 वर्ष से ऊपर की अपनी महिला मित्र को ले जाकर होटल के कमरों में अपनी तकलीफों का इजहार कर सकता है.
पीटा एक्ट लागू नहीं होने तक ऐसे कार्य होते रहेंगे… जब तक पूरे प्रदेश में देह व्यवसाय रोकने के लिए पीटा एक्ट लागू नहीं किया जाएगा तब तक प्रदेश की सभी होटलों में फ्रेंडली कपल्स रूम आधार कार्ड देकर प्राप्त किए जाते रहेंगे. राजधानी रायपुर की सभी होटलों में फ्रेंडली कपल्स रूम बहुत ही आसानी से मिल जाया करते हैं. प्रदेश के सभी शहरों में इन दोनों फ्रेंडली कपल्स रूम,स्पा मसाज पार्लरो, यूनीसेक्स सैलूनों का धंधा तेरी से फल फूल रहा है. जिन पर पुलिस के द्वारा करवाई तो की जाती है परंतु मौके पर कुछ भी आपत्तिजनक स्थिति और वस्तु नहीं मिलती है. पुलिस के द्वारा छापामारी कार्रवाई करने से पहले ही संचालकों को सूचित कर दिया जाता है. जिस वजह से कपल्स आपत्तिजनक स्थिति से सामान्य स्थिति में आज आया करते हैं. बड़ी एवं नामी गिरामी होटलो पर कभी कार्रवाई नहीं होती है. जबकि सबसे ज्यादा अवैध व्यवसाय शराब, हुक्का, ड्रग्स, देहव्यवसाय, 52 पत्तियों वाला जुआ, क्रिकेट के सट्टे का कारोबार यहीं पर संचालित होता है. मगर लक्ष्मी देवी की कृपा से इनको छूट प्रदान हो जाती है.