छत्तीसगढ़ प्रदेश में नंबर वन की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है टूटी कलम वेब पोर्टल न्यूज़, जिसमें आप लोगों की सहभागिता है, टूटी कलम आप लोगों के सहयोग से विश्वसनीय, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हमारे समाचार चाटुकारिता,चापलूसी, कॉपी पेस्ट से काफी दूर होते है क्योंकि हम पेट भरने, उगाही करने, वसूली करने, धमकी चमकी देने, ब्लैकमेलिंग करने के लिए,पत्रकारिता नहीं करते हैं. हमारा मकसद सच्चाई को उजागर करना, जनहित में समाचार प्रसारित करना, समस्याओं की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाना है. हम बंधन में बंध कर नहीं स्वतंत्र पत्रकारिता करते हैं”परशुराम वंशज, रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, माता सरस्वती का उपासक,कलम का मास्टरमाइंड “टिल्लू शर्मा “किसी के परिचय का मोहताज नहीं है. मैं जो भी लिखूंगा सच लिखूंगा सच के सिवा कुछ नहीं लिखूंगा. हम जहां पर खड़े होते हैं. वहां मैटर बड़े होते हैं.
🔱टिल्लू शर्मा ✍️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹 रायगढ़ शहर में कल से शुरू हो रहे हैं चक्रधर समारोह (गणेश मेला) को लेकर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन कर चक्रधर समारोह से जुड़ी अनेक बातें साझा की गई. कलेक्टर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के राज्यपाल रमन डेका के द्वारा किया जाएगा. इसी दिन देश के ख्यातिलब्ध कवि कुमार विश्वास श्रोताओं को अपनी कविताऐं सुन कर कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे. कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले लोगों के बैठने लिए वाटरप्रूफ डोम के अंदर 5000 कुर्सियों की व्यवस्था की गई है. इस बार नया साउंड सिस्टम पारिश्रमिक देकर बाहर से बुलाया गया है. कलेक्टर ने बताया कि 10 दिन के कार्यक्रम में 73 नामी गिरामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे जिनमें से कई पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त हैं. कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को प्रयास करने होंगे. कार्यक्रम सफल होने पर रायगढ़ जिले एवं शहर का नाम रोशन होगा. इस बार कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के एक दर्जन से अधिक कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम प्रस्तुति देने के लिए उनके पास जितने भी आवेदन आए थे सबको स्वीकार कर कार्यक्रम करने की अनुमति दी गई है. स्कूली बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों के लिए संध्या 5:00 बजे से 7:00 तक का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे.
कलेक्टर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी मीडिया वाला कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करना चाहे तो वह कर सकता है. संभवतह् रायपुर से आईबीसी 24, विस्तार न्यूज़,जी न्यूज,INH,की टीम समाचार कवरेज करने के लिए आ सकती है. कलेक्टर ने ग्रैंड न्यूज़ एवं हर्ष चैनल वालों को भी कार्यक्रम का लाइव चलाने को कहा है ताकि जो लोग कार्यक्रम स्थल तक ना पहुंच सके वे लोग घर,ऑफिस में बैठकर कार्यक्रम देख सकते हैं.
कार्यक्रम का समापन 5 सितंबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा किया जाएगा इस दिन सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम के प्रथम एवं अंतिम दिन में अब अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने की संभावना है. कार्यक्रम देखने दिग्गज मंत्री तोखन साहू, ओपी चौधरी, सांसद राधेश्याम राठिया,अनेक विधायको ने अपनी सहमति प्रदान की है. कलेक्टर ने कहा कि इस बार पत्रकार दीर्घा का विशेष ख्याल रखा जाएगा एवं उसमें पत्रकार के अतिरिक्त किसी अन्य को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. कलेक्टर ने बताया कि नुक्कड़ नाटक करने वाली संस्था इप्टा की प्रविष्टि ना आने की वजह से उनका कार्यक्रम नहीं होगा. कलेक्टर जानकारी दी कि कार्यक्रम देखने आने वाले लोगों की सुविधाओं के लिए रामलीला मैदान के सभी द्वारा खुले रखे जाएंगे. आमजन की सुविधा के लिए चक्रधर समारोह से संबंधित फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर शहर के सभी चौक चौराहो एवं प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं.
बैठक में भारी संख्या में नामी गिरामी पत्रकार, अतिरिक्त कलेक्टर अपूर्व टोप्पो, जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी जितेंदर यादव, अनुविभागीय दंडाधिकारी महेश शर्मा, जिला जनसंपर्क अधिकारी राहुल सोन, अंबिका वर्मा, राजेश डेनियल आदि उपस्थित रहे.