छत्तीसगढ़ प्रदेश में नंबर वन की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है टूटी कलम वेब पोर्टल न्यूज़, जिसमें आप लोगों की सहभागिता है, टूटी कलम आप लोगों के सहयोग से विश्वसनीय, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हमारे समाचार चाटुकारिता,चापलूसी, कॉपी पेस्ट से काफी दूर होते है क्योंकि हम पेट भरने, उगाही करने, वसूली करने, धमकी चमकी देने, ब्लैकमेलिंग करने के लिए,पत्रकारिता नहीं करते हैं. हमारा मकसद सच्चाई को उजागर करना, जनहित में समाचार प्रसारित करना, समस्याओं की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाना है. हम बंधन में बंध कर नहीं स्वतंत्र पत्रकारिता करते हैं”परशुराम वंशज, रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, माता सरस्वती का उपासक,कलम का मास्टरमाइंड “टिल्लू शर्मा “किसी के परिचय का मोहताज नहीं है. मैं जो भी लिखूंगा सच लिखूंगा सच के सिवा कुछ नहीं लिखूंगा. हम जहां पर खड़े होते हैं. वहां मैटर बड़े होते हैं.
🔱 टिल्लू शर्मा ✍️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹. सोशल मीडिया के जरिए बने रिश्ते ने एक युवती ने मजा लिया और बाद में पुलिस की शरण में पहुंच कर अपना जीवन खराब होने की दुहाई देते हुए अपने प्रेमी के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट लिखवा दी. इंस्टाग्राम पर हुई पहचान के बाद एक नाबालिग ने शादी का प्रलोभन देकर युवती का शारीरिक शोषण किया और बाद में शादी से साफ इंकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुसौर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर किशोर न्यायालय में पेश किया है।
घटना की शिकायत 25 अगस्त को थाना पुसौर में दर्ज कराई गई, जिसमें स्थानीय युवती ने बताया कि करीब दो माह पहले उसकी पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से एक किशोर से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और आपसी निकटता भी बढ़ी। लगभग एक माह पूर्व जब युवती घर में अकेली थी, तब किशोर उसके घर पहुंचा और शादी करने का भरोसा दिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद जब युवती ने विवाह की बात कही तो आरोपी ने यह सोचकर कि जो युवती केवल जान पहचान होने पर अपना शरीर उसे सौंप सकती है तो शादी के बाद उसका चरित्र क्या होगा यह सोचकर किशोर ने साफ इंकार कर दिया।
पीड़िता की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और महिला विवेचक उप निरीक्षक संध्या रानी कोका के नेतृत्व में एफआईआर दर्ज कराई। पीड़िता का बयान भी दर्ज किया गया और तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर दबिश दी गई, जहां उसकी नाबालिग होने की पुष्टि हुई। इस पर पुलिस ने उसे विधिवत अभिरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।