छत्तीसगढ़ प्रदेश में नंबर वन की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है टूटी कलम वेब पोर्टल न्यूज़, जिसमें आप लोगों की सहभागिता है, टूटी कलम आप लोगों के सहयोग से विश्वसनीय, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हमारे समाचार चाटुकारिता,चापलूसी, कॉपी पेस्ट से काफी दूर होते है क्योंकि हम पेट भरने, उगाही करने, वसूली करने, धमकी चमकी देने, ब्लैकमेलिंग करने के लिए,पत्रकारिता नहीं करते हैं. हमारा मकसद सच्चाई को उजागर करना, जनहित में समाचार प्रसारित करना, समस्याओं की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाना है. हम बंधन में बंध कर नहीं स्वतंत्र पत्रकारिता करते हैं”परशुराम वंशज, रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, माता सरस्वती का उपासक,कलम का मास्टरमाइंड “टिल्लू शर्मा “किसी के परिचय का मोहताज नहीं है. मैं जो भी लिखूंगा सच लिखूंगा सच के सिवा कुछ नहीं लिखूंगा. हम जहां पर खड़े होते हैं. वहां मैटर बड़े होते हैं.
🔱टिल्लू शर्मा ✍️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹…. घटना की पटकथा 18 19 अगस्त की देर रात लिखी गई थी. रायगढ़ जिले के ग्राम कुड़ुमकेला मेन रोड पर स्थित बेहरा मोबाइल दुकान से महंगे मोबाइल चोरी हो गए थे. जिसकी रिपोर्ट दूसरे दिन ही दुकान संचालक ओमप्रकाश बेहरा के द्वारा घरघोड़ा थाने में लिखवा दी थी. जिसकी विवेचना पुलिस के द्वारा की जा रही थी कि मुखबिर से चोरी मामले में दीपक झरिया 19 वर्ष की संलिप्तता होने के पुख्ता प्रमाण पाए गए.
मोबाइल चोर ने किया आश्चर्यजनक खुलासा… पूछताछ के दौरान आरोपी दीपक झरिया ने बताया कि उसके द्वारा मोबाइल चोरी कर रायगढ़ के हंडी चौक स्थित मोबाइल दुकान के संचालक अंशुल अग्रवाल एवं ढिमरापुर चौक स्थित मोबाइल दुकान के संचालक यश बंसल को मोबाइल बेचा है. तब घरघोड़ा पुलिस में रायगढ़ के दोनों युवकों को घरघोड़ा बुलाकर पूछताछ की गई और चोरी के मोबाइल जप्त किए गए. आरोपियों के पास 19 नग चोरी के मोबाइल पाए गए.
मुंह दिखाई से क्यों कतराती है रायगढ़ पुलिस… रायगढ़ पुलिस में एक खास विशेषता है कि कोई भी आरोपी छोटा या बड़ा हो युवती हो या महिला हो. अगर वे अपना चेहरा छिपाना या वायरल नहीं होना देना चाहते तो उन्हें मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है. अनेक बड़े मामलों में यह देखा गया है कि पुलिस के द्वारा गरीब,कमजोर लोगों को बाकायदा हथकड़ी लगाकर फोटो वायरल की जाती है और जेल भेज दिया जाता है. मगर यदि अपराध में कोई बड़ा रसूखदार,धनाढ्य,पैसे खर्च करने में सक्षम होता है तो, लक्ष्मी की कृपा से फोटो वायरल होने, लॉकअप में बंद, हथकड़ी लगने से बचा जा सकता है. छत्तीसगढ़ के शातिर ठग रंजीत चौहान, सुदीप मंडल,गांजा,शराब,के बड़े तस्करों, नंबर वाले सट्टा के खाईवॉल सटोरियों, क्रिकेट सट्टा के खाईवाल सटोरियों, नशे के कारोबारीयों, कबाड़ माफियाओ कोल माफियाओ की फोटो वायरल कभी न कर गरीब,छोटे,असहाय, मजदूर, ड्राइवर,खलासी,पट्टी लिखने वालो,को पकड़कर फोटो सेशन करवा कर वायरल कर दिया जाता है.