छत्तीसगढ़ प्रदेश में नंबर वन की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है टूटी कलम वेब पोर्टल न्यूज़, जिसमें आप लोगों की सहभागिता है, टूटी कलम आप लोगों के सहयोग से विश्वसनीय, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हमारे समाचार चाटुकारिता,चापलूसी, कॉपी पेस्ट से काफी दूर होते है क्योंकि हम पेट भरने, उगाही करने, वसूली करने, धमकी चमकी देने, ब्लैकमेलिंग करने के लिए,पत्रकारिता नहीं करते हैं. हमारा मकसद सच्चाई को उजागर करना, जनहित में समाचार प्रसारित करना, समस्याओं की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाना है. हम बंधन में बंध कर नहीं स्वतंत्र पत्रकारिता करते हैं”परशुराम वंशज, रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, माता सरस्वती का उपासक,कलम का मास्टरमाइंड “टिल्लू शर्मा “किसी के परिचय का मोहताज नहीं है. मैं जो भी लिखूंगा सच लिखूंगा सच के सिवा कुछ नहीं लिखूंगा. हम जहां पर खड़े होते हैं. वहां मैटर बड़े होते हैं.
🔱टिल्लू शर्मा ✍️टूटी कलम 🎤 न्यूज़ 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹 अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह 2025 के छठवें दिन मंच पर ऐसी प्रस्तुति हुई जिसने दर्शकों के हृदय को गहराई तक छू लिया। महज चार वर्ष रायगढ़ की नन्हीं बालिका ऋत्वी अग्रवाल ने अपने कथक नृत्य से सुर, ताल और लय का ऐसा अद्भुत संगम प्रस्तुत किया कि पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। ऋत्वी इस वर्ष के समारोह की सबसे कम उम्र की प्रतिभागी हैं। महज तीन वर्ष की उम्र से ही वे रायगढ़ की प्रख्यात नृत्य प्रशिक्षिका तब्बू परवीन से कथक की विधिवत शिक्षा ले रही हैं। छोटी-सी उम्र में ही उनकी ऊर्जावान अभिव्यक्ति, सधी हुई भाव-भंगिमाएं और आत्मविश्वास से भरा मंचन उन्हें विशेष बनाता है। ऋत्वी को अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों और सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
ज्ञात रहे की तब्बू परवीन रायगढ़ की जानी-मानी नृत्य ट्रेनर है. जो छोटी बच्चियों से लेकर युवतियों को कत्थक,भारतनाट्यम, ओडीसी,कुचिपुड़ी, आदि नृत्य में माहिर कर रही है और उन्हें तबले ढोलक की थापों, गीतों, शास्त्रीय संगीत की धुनों पर स्टेप बाय स्टेप एवं भाव भंगिमाओं को सीखने की कला सीखा रही है.
4 वर्षीय ऋत्वि छत्तीसगढ़ के जाने-माने उद्योगपति एनआर ग्रुप के डायरेक्टर राजेश – अनिता अग्रवाल की पौत्री है. ऋत्वि अंकित–चाहत की सुपुत्री है. जो जानी-मानी शिक्षण संस्थान ओपी जिंदल स्कूल में कक्षा एलकेजी की छात्रा है. पढ़ाई लिखाई में भी ऋत्वि काफी होनहार है. ऋत्वि की प्रतिभा देखकर हर कोई कह रहा है कि आने वाले समय में इस बच्ची की प्रतिभा की वजह से रायगढ़ शहर ,एन आर ग्रुप, कला गुरु का नाम देश-विदेश में रोशन होने से कोई नहीं रोक सकता. ऋत्वि रायगढ़ जिले के नामी गिरामी समाजसेवी,सरल हृदय के, सहज उपलब्ध “संजय अग्रवाल” एवं “विजय भैया” की भी पोती है.