🔰 30 जून को शहर में होगी बड़ी संख्या में शादी, विशेष सावधानी बरतने की जरूरत
🔰 होटलों व वैवाहिक घरों पर जिला प्रशासन की रहेगी कड़ी नजर, नियमों की अनदेखी करने वालों पर होगी कार्रवाई
🔰 कैमरों में कैद हो जायेंगे शादी में शामिल होने वाले
🔰🔰🔰🔰मंगलवार 30 जून को शादी का अंतिम मुहूर्त होने के कारण रायगढ़ शहर में बड़ी संख्या में शादी होने जा रही है। शहर के कई बड़े घरानों के यहां भी 30 जून को ही शादी होने जा रही है। जिसके के लिए कई बड़े होटल बुक हो चुके हैं। जिन्हें अंदर ही अंदर टेंट वालो द्वारा कर्मचारियों के माध्यम से नियमो को धत्ता बतलाते हुए। बंगाली कर्मचारियों से भव्यता दी जा रही है। जहां मास्क,सोशल डिस्टेंनसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अंदर होने वाली सजावटों को देखकर हजारो लोगो का पार्टी में दावत उड़ाने के लिये जमावड़ा होने से इंकार नही किया जा सकता। लेकिन फ्रेंड्स कॉलोनी में मिले कोरोना मरीज को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन काफी गंभीर है। खबर है कि शादी में 50 से अधिक लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। लेकिन होटल वाले वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने वालों की जानकारी जिला प्रशासन से छुपा रही है। जिस ढंग से शहर के अलग अलग क्षेत्रों में कोरोना ने जिस ढंग से दस्तक दी है उससे संक्रमण का खरता और बढ़ गया है। उससे बचने के लिए हमने जिस ढंग से लॉकडाउन के दौरान सावधानी बरती थी और नियमो का पालन किये थे वही सावधानी और नियमों का पालन हमें आगे भी करना होगा ताकि हम सुरक्षित रह सकें। अगर हम संबंधों के आधार पर लोगों के शादी विवाह में शामिल होते हैं तो कहीं ना कहीं हम कोरोना संक्रमण को न्यौता देने के बराबर है। हम सावधान रहें हैं और मन में यह कसक नहीं रहे कि वे हमारा भाई है दोस्त है रिस्तेदार है। जिस परिवार में भी शादी हो उनसे यही सलाह है कि वे अपने एकदम नजदीकी से नजदीकी रिस्तेदार या घरेलू लोगों को बुलायें और अनावश्यक भीड़ इकट्ठा करने से उसके दूषपरिणाम नगर में सामने दिखाई दे रहे हैं। रायगढ़ की जनता ने जिस ढंग से पूरे लॉकडाउन के दौरान अपने अनुसाशन का सोशल डिस्टेंसिंग व नियमों का पालन किया जो छत्तीसगढ़ में अपने आप में एक मिशाल है। लेकिन पिछले 72 घंटों में छोटे छोटे केस सामने आ रहे हैं। और खास कर फ्रेंड्स कॉलोनी वाले केस के बाद पूरी सावधानी रखने की अधिक जरूरत है और खासकर अभी 30 जून तक शादी का सीजन चल रहा है। उसे देखते हुए बहुत ही अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। हम कोशिश यह करें की बहुत ही नजदीकी ना हो तो विवाह में शामिल ना हों। और अधिक से अधिक रिस्तेदारों को बुलाने के लिए मन में संकोच ना करें अगर हम किसी को नहीं बुलाते हैं और हम सोंचते हैं कि वह नाराजा हो जायेगा। कोरोना एक महामारी है पूरे देश में फैल चुका है। लोग आदर्श विवाह की तरह 25-50 लोगों के साथ मंदिरों में शादी कर रहे हैं। हमको देश को भी बचाना है छत्तीसगढ़ को भी बचाना है। और रायगढ़ को, अपने कॉलोनी व अपने परिवार को बचाना है। कोशिश यही करें की अपने किसी मांगलिक कार्य में कम से कम लोगों को बुलाये, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वहीं प्रशासन ने 30 तारिख तक सभी होटलों व वैवाहिक घरों पर कड़ी नजर रखी हुई है। अगर नियमों की अनदेखी पायी जायेगी तो कार्रवाई भी की जाएगी। 30 तारीख को सुबह से लेकर देर रात तक जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, निगम प्रशासन, स्वास्थ्य अमले को शहर के सभी होटलो,विवाहघरो पर अपनी पैनी निगाह रखनी होगी साथ ही ख़बरीलालो को अलर्ट रखना होगा। कहीं ऐसा न हो कि बेगानी शादी में अब्दुल्ला कोरोना का मरीज बनकर समाज मे शहर में हड़कंप मचा कर भय,दहशत का माहौल बना दे।