नंबर वन की तरफ तेजी से बढ़ रहा *टूटी कलम समाचार* पत्रकारिता करना हमारा शौक है, जुनून है, आदत है, दिनचर्या है, कमजोरी है,लगन है,धुन है, पागलपन है ,पत्रकारिता करना हमारे पेट भरने का साधन नहीं है, और ना ही ब्लैकमेलिंग, धमकी,चमकी,देकर, विज्ञापन के नाम पर उगाही,वसूली करने का लाइसेंस मिला हुआ है, संपादक टिल्लू शर्मा लेखक, विश्लेषक, कवि,व्यंगकार,स्तंभकार, विचारक, माता सरस्वती का उपासक,परशुराम का वंशज,रावण भक्त,कबीर से प्रभावित,कलम का मास्टरमाइंड, सही और कड़वी सच्चाई लिखने में माहिर, जहां से लोगों की सोचना बंद कर देते है हम वहां से सोचना शुरू करते है, टिल्लू शर्मा के ✍️समाचार ज्यों नाविक के तीर,🏹 देखन म छोटे लागे, घाव करे गंभीर, लोगों की पहली पसंद टूटी कलम समाचार बन चुका है, सरकार एवं जिला प्रशासन का व्यवस्थाओं समस्याओं पर ध्यान आकर्षण करवाना हमारा पहला कर्तव्य है

🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹 ……………अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई लगातार जारी है। राजस्व विभाग कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है। इसी क्रम में ग्राम सेजबहार में आज अवैध प्लॉटिंग पर एक बड़ी कार्रवाई की गई।

SDM रायपुर नंदकुमार चौबे के नेतृत्व में ग्राम सेजबहार में 10 एकड़ से अधिक जमीन पर बुलडोजर कार्रवाई की गई। अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चला है। राजस्व टीम और नगर निगम की टीम प्रहरी द्वारा अवैध प्लॉटिंग में कार्रवाई की गई। मौके पर बनी बाउंड्री वॉल और पिलर को तोड़ा गया।

रोड रास्ता काटकर कार्रवाई भी की गई। इस दौरान एसडीएम नंद कुमार चौबे, तहसीलदार राकेश कुमार देवांगन सहित राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। बता दें कि चार दिन में राजस्व विभाग ने आधा दर्जन के करीब कार्रवाई की है। इसके पहले राजस्व विभाग में रविवार को डूमरतराई, अटल नगर स्थित NRDA परिसर, माना इलाके सहित कई जगहों पर कार्रवाई की गई।









