नंबर वन की तरफ तेजी से बढ़ रहा *टूटी कलम समाचार* पत्रकारिता करना हमारा शौक है, जुनून है, आदत है, दिनचर्या है, कमजोरी है,लगन है,धुन है, पागलपन है ,पत्रकारिता करना हमारे पेट भरने का साधन नहीं है, और ना ही ब्लैकमेलिंग, धमकी,चमकी,देकर, विज्ञापन के नाम पर उगाही,वसूली करने का लाइसेंस मिला हुआ है, संपादक टिल्लू शर्मा लेखक, विश्लेषक, कवि,व्यंगकार,स्तंभकार, विचारक, माता सरस्वती का उपासक,परशुराम का वंशज,रावण भक्त,कबीर से प्रभावित,कलम का मास्टरमाइंड, सही और कड़वी सच्चाई लिखने में माहिर, जहां से लोगों की सोचना बंद कर देते है हम वहां से सोचना शुरू करते है, टिल्लू शर्मा के ✍️समाचार ज्यों नाविक के तीर,🏹 देखन म छोटे लागे, घाव करे गंभीर, लोगों की पहली पसंद टूटी कलम समाचार बन चुका है, सरकार एवं जिला प्रशासन का व्यवस्थाओं समस्याओं पर ध्यान आकर्षण करवाना हमारा पहला कर्तव्य है
🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹 छत्तीसगढ़ सेक्स पुलिस ने नाबालिग से देह व्यापार करवाने वाली 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। जिनके द्वारा नाबालिग को बंधक बनाकर जबरदस्ती देह व्यापार करा रहे थे। नाबालिग को उरला स्थित मकान में बंधक बनाकर रखा गया था। पीड़िता MP के अनूपपुर जिले की रहने वाली है। जिसकी मुलाकात कटनी रेलवे स्टेशन में हुई थी। इसे नौकरी दिलाने के नाम पर दुर्ग लाए थे। मोहन नगर थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाना मोहन नगर में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वह जिला अनुपपुर (मध्यप्रदेश) की रहने वाली है। नवरात्रि में मैहर घूमने के नाम पर घर से निकली थी। मेला समाप्त होने के बाद कटनी स्टेशन पर उसकी मुलाकात प्रीति नामक महिला से हुई, जिसने काम दिलाने का झांसा देकर उसे दुर्ग लेकर आई। दुर्ग पहुंचने के बाद आरोपी महिला ने पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो खींचकर अन्य लोगों को भेजना शुरू कर दिया और उसे बंधक बनाकर देह व्यापार के लिए मजबूर करने लगी। मना करने पर उसे धमकाया गया और जबरदस्ती दबाव बनाया गया। किसी तरह खुद को छुड़ाकर पीड़िता थाने पहुंची और पूरी घटना बताई। Also Read – IED ब्लास्ट से किशोर घायल, हालत नाजुक पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में धारा 137(2), 98, 64(2), 115(2), 3(5) बीएनएस, 4, 6 पाक्सो एक्ट एवं 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में प्रीति बेसरा (22 वर्ष), निवासी दल्लीराजहरा, हाल निवास उरला, थाना मोहन नगर। और सीमा सोनी (47 वर्ष), निवासी उरला, थाना मोहन नगर के नाम शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।








