रायगढ़—— काफी दिनों से शांत रहने वाले कोरोना वायरस ने अपना प्रकोप दिखलाना शुरू कर दिया है। आज प्रदेश में 54 नये कोरोना प्रभावित मरीजो की पुष्टि हुई है। जिनमे रायगढ़ शहर के अंदर से 3 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित पाये गये। एक ढिमरापुर क्षेत्र, एक जेलपारा वार्ड तो वहीं एक कोसमनारा क्षेत्र का बतलाया जा रहा है। शहर के भीतर 2 मरीज मिलने से क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग इन लोगो को कोविड19 अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गया है। बतलाया जा रहा है कि ये तीनो मरीज प्रवासी मजदूर है। जो कि झांसी,बिहार से लौटे है।