रायगढ़ नगर निगम रायगढ़ ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए संक्रमित पाए गए क्षेत्रों को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है जिसमें खाद्य एवं आवश्यक सेवा हेतु निगम आयुक्त के अनुमोदन से उपायुक्त द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
ज्ञात हो कि कोविड-19 के फलस्वरुप जिन क्षेत्रों में संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं उन क्षेत्रों को कंटेंटमेंट जो जोन घोषित किए गए हैं और वहां के लिए खाद्य एवं आवश्यक सामग्रियों के होम डिलीवरी सेवा हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे के अनुमोदन से उपायुक्त पंकज मित्तल द्वारा इन जोनों के लिए अमित केसरवानी मोबाइल नंबर 74705 41616 को नोडल अधिकारी एवं विकास यादव मोबाइल नंबर 89590 21267 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जो कंटेनमेंट जोन में होम डिलीवरी करने वाले दुकानदारों एवम एजेंसियों की सूची चस्पा करेंगे तथा आवश्यकतानुसार उन क्षेत्रों के नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे