रायगढ़—– कोरोना संक्रमण अब तेजी से शहर के हर मोहल्लों में फैल रहा है। जिसका कारण प्रवासी मजदूर,लोगो का बेख़ौफ होकर अनावश्यक रूप से तफरीह करना,बनाये गये नियमो का उलंघन करना ही है। जूटमिल के एफ सी आई गोदाम के समीप रहने वाली एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके मद्देनजर उसके सम्पर्को की जांच की गई तो उसका पति,पुत्र,एवं एक पड़ोसी की रिपोर्ट भी सकारात्मक आई। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। अब महिला के पति,पुत्र,पड़ोसी के सम्पर्को को खंगालना पड़ेगा।मगर देखा यह जा रहा है कि जूटमिल थाना क्षेत्र में दवा दुकाने रात 8 बजे के बाद भी खुली रहती है साथ ही फटामुड़ा, बाजहिंनपाली में राशन,डेली नीड्स की दुकाने देर रात तक खुली रहती है। शायद इन लोगो को न कोरोना का डर है और न ही पुलिस,प्रशासन का ये अपने समयानुसार अपना व्यवसाय संचालित करते है।