रायगढ़—— अक्सर यही देखने को मिलता है कि सरकार,प्रशासन के नियमो का पालन हो या फिर अतिक्रमण का मामला हो,जिसमे गरीब,फुटपाथिया,ठेले,खोमचे,फल,पान आदि का व्यवसाय करने वाले ही लाकडाउन,समयानुसार व्यवसाय करते है और जब भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलता है तो निगम की गाज भी इन्ही लोगो पर गिरती है। धनाढ्यों,रसूखदारो की ओर से नजरे फेर अभयदान दिया जाता है।
रविवार को एस डी एम के कई रसूखदारो के प्रतिष्ठानों पर सिलबन्दी की कार्रवाई करने पर सवर्त्र प्रशंसा हो रही है। वहीं कल शाम को जब जिलादण्डाधिकारी भीम सिंह नगर भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे तो उन्हें जिला अस्पताल के सामने *कान्हा हेल्थकेयर* दवा दुकान तय समय सीमा के बाद भी खुली दिखी तो उन्होंने तत्काल पुलिस को इस दुकानदार पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये गये।
ज्ञात रहे कि जिलादण्डाधिकारी ने पूर्व में भी अस्पताल के इर्दगिर्द गाइडलाइंस के समय की धज्जियाँ उड़ाने वाले कई नामी गिरामी दवा दुकानदारों को अपनी गाड़ी से उतरकर तड़ी दी जा चुकी है। यह सब नगर कोतवाली की ढ़िलाई के परिणाम है कि कोतवाली क्षेत्र के भीतर तय समय सीमा के पहले ही दुकाने खुल रही है और बंद करने के समय के बाद भी आधा शटर गिराकर व्यवसाय किया जा रहा है। कोतवाली पुलिस को इस ओर कड़े कदम उठाये जाने चाहिए ताकि गरीब दुकानदार असमानता का आभास न कर सके।