उल्लेखनीय है कि जेसीआई रायगढ़ सिटी हमेशा से ही सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रही है और इसने अपने सेवा कार्यों से एक नए आयाम को छुआ है । विगत दिनों शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण नदी के पास के गांव में संपूर्ण जीवन अस्त व्यस्त हो गया था । वहां के लोगों के समक्ष जीवन मरण का प्रश्न उत्पन्न हो गया था । प्रशासन द्वारा उन लोगों के पुनस्थापन एवं सामान्य जीवन हेतु अपनी ओर से पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही अनेक आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं भी इस कार्य में अपनी ओर से सहयोग कर रही हैं । इसी तारतम्य में जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा कुछ दिनों पूर्व ग्राम परसरामपुर एवं पड़ी गांव में राहत सामग्री भोजन एवं वस्त्र इत्यादि का वितरण किया गया था । इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए संस्था द्वारा चक्रधर नगर थाने में थाना प्रभारी विवेक पाटले को 100 नग कंबल बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ हेतु दिया गया एवं साथ ही थाना कर्मचारियों को मास्क का वितरण भी किया गया । साथ ही साथ संस्था द्वारा चक्रधर नगर थाने में ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन भी लगाया गया । उक्त ऑटोमेटिक मशीन को बिना छुए केवल पैरों से दबाकर हाथों को स्प्रे किया जा सकता है । थाना प्रभारी विवेक पाटले द्वारा उपरोक्त सहयोग हेतु संस्था को धन्यवाद दिया गया एवं संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की । संस्था के वर्तमान अध्यक्ष पंकज अग्रवाल द्वारा भविष्य में भी ऐसे अनेक लोकोपयोगी कार्यक्रम चलाने हेतु अपनी वचनबद्धता दर्शाई, एवं हर सहयोग देने का आश्वासन भी दिया । उक्त जानकारी संस्था के पीआरओ जेसी राज अग्रवाल ने दी ।