निर्धारित समय पश्चात भी खुली थी दुकाने, संचालकों के विरूद्ध पुलिस में मामला दर्ज
चार दुकानों को भी किया गया सील
रायगढ— कोरोना संक्रमण प्रसार के रोकथाम हेतु कलेक्टर भीम सिंह ने आदेश जारी कर व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालन हेतु समय-सीमा निर्धारित की है। आज 8 सितंबर को चक्रधर नगर स्थित सुरभि डेयरी और कयाघाट में ओम मेडिकोज को उनके लिए निर्धारित समय पश्चात भी खुले पाये गये। जिस पर तहसीलदार सुश्री सीमा पात्रे और नायब तहसीलदार सुश्री श्रुति शर्मा की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये उक्त प्रतिष्ठान संचालकों के विरूद्ध महामारी अधिनियम की धारा 188, 269 व 270 के तहत पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई। इसके अतिरिक्त चार दुकानों को सील बंद भी किया गया। जिनमें मिस्ड काल मोबाइल शॉप, श्याम ऑटो पार्ट्स, अशोक मसाला और युग मेडिकल शामिल है।