रायगढ़—— जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा बाढ़ प्रभावितों के सहायतार्थ चलाये जा रहे संवेदना कैंपेन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर के मार्गदर्शन में चक्रधरनगर थाना प्रभारी विवेक पाटले ने भरपूर राहत सामग्री जुटाई गई। दानदाताओं में दिल खोलकर मुक्तहस्त से यथाशक्ति दान दिया। जिसे चक्रधरनगर थाने में एकत्रित कर सलीके से संजोकर 6 वाहनों में लोडकर पुसौर थाने भिजवाया गया। जहां से पुसौर थाना प्रभारी गौरीशंकर दुबे की निगरानी में बाढ़ प्रभावितों को बांटा जायेगा।
चक्रधरनगर थाना प्रभारी विवेक पाटले ने बतलाया कि वाहनों को तिरपाल से सुरक्षित तरीके से ढंककर गंतव्य के लिये रवाना किये गये है। वाहनों के द्वारा भेजी गई राशन सामग्री,कपड़े,कंबल, बाल्टी,मग,छाते,चप्पलें, तारपोलिन,बांस,बल्ली आदि आवश्यक वस्तुएं बाढ़ प्रभावितो के लिए बहुत बड़ी मदद साबित होगी।