रायगढ़—— भारत सरकार कोरोना वायरस के समाधान के लिए तरह तरह उपाय कर रही है। कभी घण्टे,घड़ियाल, थाली तो कभी ब्लैकआउट कर कोरोना से जूझ रही है। कोविड 19 के अस्पतालों की संख्या बढ़ती जा रही है। लाकडाउन,घर पर रहो, योगाकरो,144 का पालन करवाने की खातिर पिछले 6 माह से देश की सभी गतिविधियां हवाई जहाज,ट्रेन,स्कूल,कालेज,शादी विवाह,त्योहार सब पर रोक लगी हुई है।
वहीं दूसरी तरफ शहर का एक बड़ा होटल कलेक्टर के आदेशों की परवाह करे बगैर रोजाना पार्टी आदि की व्यवस्था कर अपना लाभ अर्जित कर रहा है। थाने के ठीक सामने कलेक्टर एवं सरकारी आदेशो की धज्जियां खुल कर इस होटल प्रबंधन उड़ा रहा है। बतलाया जा रहा है कि लाकडाउन एवं कोरोना काल मे इस होटल में जमकर शराबखोरी एवं शराब बिक्री की गई और करवाई जा रही है। बतलाया जा रहा है कि इस होटल की वर्षगांठ विश्वकर्मा पूजा के दिन से लेकर बाद तक अलग अलग समय मे अलग अलग लोगो के लिए बड़ी,बड़ी पार्टीयो का आयोजन किया जाता रहा था। जिसमे सैकड़ो की उपस्थिति होते थे। जिसके कारण कोरोना संक्रमण होने का खतरा पैर पसार लिया है। इस पार्टी में शामिल हुए लोगो से कांटेक्ट संक्रमण होने के शत प्रतिशत आसार है। कुछ लोग पॉजिटिव हो चुके है
अब प्रश्न यह उठता है कि उक्त पार्टी क्या जिला प्रशासन के संज्ञान में रख कर दी गई थी ? क्या अनुमति ली गई थी ? कितने लोग इस पार्टी में शामिल हुए थे ? क्या इस आपदा काल मे पार्टी की जानी चाहिए ? पार्टी के दौरान क्या सोशल डिस्टनसिंग का पालन करवाया गया ?
जिला प्रशासन को चाहिए कि गरीब दुकानदारों की तरफ से नजरें फेर कर बड़े लोगो के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए ताकि कमजोर,असहाय लोग कानून एवं कार्रवाई पर विश्वास कर सके। इस होटल के सीसी टीवी कैमरों को खंगालने पर उक्त पार्टी का खुलासा आसानी हो सकता है। क्रमशः—– लगातार——- फोटो,वीडियो की प्रमाणिकता सहित