रायगढ़—– शहर की सीमा से सटे ग्राम बोदाटिकरा में एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बतलाया जा रहा है कि संस्कार स्कूल के समीप किसी की बाउंड्री वाल का निर्माण चल रहा है।जिसके पीछे किसी युवक का शव मिलने पर पुलिस को इतला की गई। नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर,जूटमिल थानेदार अमित शुक्ला,फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मुआयवना किये स्निफर डॉग की भी मदद ली गई। जो 3-4 जगह ठहर गया।
विवेचना में यह बात सामने आई कि मृतक रुचिदा गांव का रहने वाला था और शहर के मिठ्ठुमुड़ा में किराये के मकान में अपनी पत्नी,बच्चो के साथ रहकर राजमिस्त्री का कार्य करता था। हत्प्राण का नाम नरेश सारथी है।
बतलाया जा रहा है कि मृतक कल शाम 7 बजे अपनी मोटरसाइकिल लेकर निकला था और रात 9 बजे मोटरसाइकिल उसके घर के बाहर खड़ी मिली परन्तु नरेश की खोजबीन करने पर वह कहीं नही मिला। आज सुबह बोदाटिकरा में उसकी चेहरा कुचली लाश मिली। जिससे प्रथम दृष्टिया ही मामला हत्या का दिखलाई पड़ रहा है। पुलिस आसपास एवं कबीर चौक,काशीराम चौक में लगे सी सी टीवी कैमरों की मदद से हत्यारो के करीब तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मामला शायद अवैध सम्बन्धो की परिणीति हो सकता है।
ज्ञात रहे की बोदाटिकरा क्षेत्र काफी संवेदनशील है। जहां अधिकांश बाहरी लोगों आकर अपना कब्जा जमा लिया है साथ ही नदी के पुल पर बिगड़ैल युवक- युवतियों का सुबह से शाम तक मेला लगा रहता है। इस क्षेत्र को जुआ,शराब अन्य अनैतिक कार्यों के लिये सर्वाधिक सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इस मार्ग में पुलिस की पेट्रोलिग नही की जाती। रात के समय यहां का वातावरण पूर्णरूप से संवेदनशील हो जाता है। आवारा किस्म के युवक सड़को पर टहलते रहते है और मौका देखकर राहगीरों से लूटपाट भी करते है। इस क्षेत्र में एक पुलिस चौकी की नितांत आवश्यकता है। रात में इस मार्ग से कोयले,पिग आयरन,लौह अयस्क से भरे ट्रेलरों को आसानी से पार होने दिया जाता है।