● अपराध की पेंडेंसी पर एस पी हुए नाराज़…
● महिला संबंधी शिकायत व रिपोर्ट पर लापरवाही न बरतें थाना प्रभारी….
● क्राईम मीटिंग में शिकायत व अपराध की पेंडेंसी पर हुई समीक्षा….
● वर्षान्त तक पेडिंग नगण्य करने तथा टारगेट अनुसार लघु व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के निर्देश…
● गुम नाबालिगों एवं धोखाधड़ी के लंबित मामलों में दिगर प्रांत जायेगी पुलिस टीम … आज दिनांक 06.10.2020 को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष में सुबह 11:00 बजे जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक ली गई । वर्षान्त को समीप देखते हुये पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा शिकायत एवं अपराधों की पेंडेंसी कम करने के उद्देश्य से थानावार प्रभारियों से सभी अनसुलझे व लंबित मामलों पर चर्चा किया गया तथा उनके निकाल हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये हैं । मीटिंग दौरान एसपी रायगढ़ द्वारा महिला संबंधी अपराधों में दिये गये निर्देशों के संबंध में प्रभारियों को अवगत कराये तथा महिला संबंधी रिपोर्ट एवं शिकायत पत्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के कड़े निर्देश दिये गये हैं । साथ ही गुम नाबालिकों की पतासाजी हेतु पुलिस पार्टी दिगर प्रांत भेजने को कहा गया है । थानावार लंबित अपराध, शिकायत, समंस/वारंट, जप्ती माल, मर्ग की समीक्षा उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्ष 2020 के अंत तक लंबित मामले नगण्य करने को कहा गया है साथ ही सचेत किये कि लॉकडाउन के कारण लूट, चोरी, धोखाधड़ी जैसे अपराध बढ़ सकतें है इसलिये अधिक से अधिक लघु अधिनियम की कार्यवाही करें व अपने सूचना तंत्र मजबुत कर रात्रि गस्त एवं पेट्रोलिंग को सुदृढ करें । उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारियों को लंबित बलात्कार, छेड़छाड़ के आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं 420 IPC , चिटफण्ड के मामलों की अपने स्तर पर समीक्षा कर आवश्यकतानुसार पुलिस टीम दिगर प्रांत भेजने हेतु निर्देशित किया गया है। जमीन संबंधी विवादों में दोनों पक्षों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अनिवार्य रूप से करने कहा गया है । दो माह के भीतर प्रभारी जुआ, सट्टा, मादक पदार्थों एवं अवैध शराब पर लक्ष्य अनुसार कार्यवाही करने एवं गत वर्ष की तुलना में किसी भी थाना/चौकी में कार्यवाही कम न हो इस पर विशेष ध्यान देने निर्देशित किया गया है। शिकायतकर्ता के शिकायत आवेदन का निकाल थाना/चौकी में हो उन्हें वरिष्ठ कार्यालय अनावश्यक आना न पड़े इसका ध्यान रखा जाये । सोशल मीडिया में कोई भी अच्छी या बुरी खबरों का प्रसार बहुत तेजी से होता है इसलिये विशेष तौर पर कोविड या किसी जाति-समुदाय या अन्य भ्रामक खबरें प्रसारित करने वालों पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश एसपी रायगढ़ द्वारा दिए गए हैं। आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर प्रभारी अपने-अपने थानाक्षेत्र में शांति समिति की बैठक लेकर कोविड के गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए गए एवं सभी अफसरों को बोले कि आने वाले कुछ समय में कोरोना के साथ ही पुलिसिंग के कार्य को बेहतर तरीके से गति देने के लिए आवश्यक है कि आप सभी अधिनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को मानसिक रूप से तैयार रखें । ड्यूटी दौरान संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतें।