✅ सार्वजनिक स्थानों में खुलेआम शराब पीने वालों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही …………
✅ अम्बेडकर आवास के पास जुआ खेल रहे युवकों को चक्रधरनगर पुलिस ने पकड़ा, जुआ एक्ट की कार्यवाही
✅ सारंगढ़ थाना क्षेत्र में सट्टा-पट्टी लिखने वालों पर अभियान के तहत हुई कार्यवाहीपुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर शहर में सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब सेवन करने वालों पर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एस.एन. सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया । इस दौरान रेलवे स्टेशन के पास, सर्किट हाउस रोड बड़े रामपुर तथा ढिमरापुर चौक पर खुले में शराब पीते पाए गए लोगों पर आबकारी एक्ट की *धारा 36-च* के तहत कार्यवाही की गई है साथ ही कोतवाली टी.आई. एस.एन. सिंह द्वारा पियक्डो को समझाइश दिया गया है कि अगली दफा सार्वजनिक स्थानों में शराब पीते पाए गए तो प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जावेगी । आरोपीगण जिन पर हुई कार्यवाही-
1- फूल सिंह भूमिया पिता स्वर्गीय ईश्वर से ही भूमिया 45 वर्ष निवासी ग्राम खैरपुर लोहार बस्ती थाना कोतरारोड
2- महेश लोहार पिता आसाराम लोहार 32 वर्ष निवासी ग्राम खैरपुर लोहार बस्ती थाना कोतरारोड
3- जगत राम राठिया पिता छत्तर सिंह राठिया उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम नवापारा बांगुरसिया थाना चक्रधरनगर
4- जगदेव प्रधान पिता संतोष प्रधान उम्र 45 वर्ष निवासी बंगुरसिया हमीरपुर रोड थाना चक्रधरनगर
5- शैलेंद्र दीक्षित पिता कमलेश दीक्षित उम्र 30 वर्ष निवासी इंदिरानगर गणपति बिहार के पीछे थाना कोतवाली रायगढ़
6- समीर लकरा पिता प्रभु दान लकड़ा उम्र 32 वर्ष वार्ड क्रमांक 6 अशोक विहार कॉलोनी थाना कोतवाली रायगढ़
जुआ एक्ट
थाना चक्रधरनगर टाऊन पेट्रोलिंग द्वारा दिनांक 07.02.2020 के शाम मुखबिर सूचना पर आई.टी.आई. कालोनी अम्बेडकर आवास खण्डहर मकान के पास जुआ खेल रहे लोगों को घेराबंदी कर जुआ रेड किये, पुलिस को मौके पर जाते देखकर कुछ जुआड़ियान भाग गये, पकड़ाये गये जुआड़ियान (1) सावन कुमार देवांगन पिता रामजी लाल देवांगन उम्र 38 वर्ष (2) राजेश बसंतवानी पिता वेदप्रकाश बसंतवानी उम्र 48 वर्ष (3) जयदीप यादव पिता जगन्नाथ यादव उम्र 36 वर्ष सभी आई.टी.आई. कालोनी थाना चक्रधरनगर के फड एवं पास से जुमला रकम 2540 रू., 52 पत्ती तास एवं एक फट्टी बोरी जप्त किया गया है । इन पर थाना चक्रधरनगर में धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
सट्टा पट्टीसारंगढ थाना प्रभारी निरीक्षक ए.के. खान के नेतृत्व में दिनांक 07.02.2020 को थानाक्षेत्र में सट्टा-पर्ची लिखने वालों पर अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया । इस दौरान *ग्राम नवरंगपुर में* अजित कुमार सिदार ऊर्फ भूरू पिता नंदू सिदार उम्र 30 वर्ष साकिन नवरंगपुर थाना सारंगढ, *ग्राम मल्दा ब में* राजेश पटेल पिता देवचरण पटेल उम्र 39 वर्ष साकिन मल्दा ब थाना सारंगढ तथा *चुरेला कुर्राहा तालाब चौक के पास* दिनेश महिलाने पिता तीजराम महिलाने उम्र 30 वर्ष साकिन चुरेला (कुर्राहा) थाना सारंगढ तीनों आरोपियों से *जुमला 3850 रूपये नगद एवं सट्टा पट्टी जप्त* किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में धारा 4(क) सार्वजनिक द्युत अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है ।