रायगढ़——- शासन द्वारा प्रदत्त दुकानों के खुलने एवं बंद होने के समय सीमा की दुकानदार जमकर धज्जियां उड़ा रहे है। दुकाने बंद करने का समय प्रशासन के 1 घण्टा बढाने के बावजूद व्यवसाई अपनी मन मर्जी कर रहे है। जिसकी समझाईस चेंबर भी नही कर रहा है।
सुबह 10 बजे से दुकाने खुलने के समय पर कोई गौर नही फरमा रहा है एवं प्रशासन भी इस ओर अनदेखी कर रहा है। लालची किस्म के दुकानदार सुबह 8 बजे से ही अपने प्रतिष्ठान खोल दे रहे है।जो कि प्रशासन के द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस की अवहेलना है। बावजूद इसके ऐसे तत्वों पर कोई कार्यवाही न होने से अन्य लोगो के हौसलों को बल मिलता है। प्रशासन की टीम को सुबह 8 से 9 तक चुस्त दुरूस्त रहना होगा एवं कार्रवाई करनी होगी तभी लोग प्रशासन का महत्व समझेंगे। शाम 7 के बाद प्रशासनिक टीम फूल फार्म में आ जाती है मगर सख्त कार्यवाही न होने की वजह से रसूखदार लोग अपने प्रतिष्ठान खुले रखकर सबको मुंह चिढ़ाते है।
आज समय सीमा के बाद भी श्याम टाकीज रोड़ स्थित आशीर्वाद ट्रेडर्स नामक गोली,बिस्किट आदि के विक्रेता को दुकान खुला रखना भारी पड़ गया। अनुविभागीय अधिकारी युगल किशोर उर्वशा एवं तहसीलदार सीमा पात्रे की टीम पहुंचकर दुकान को सिलबन्दी कर रहे थे मगर दुकानदार के गिड़गिड़ाने के कारण 5,000₹ का जुर्माना ठोका गया। इस तरह की चालानी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी साथ ही सुबह के समय पर भी फोकस किया जायेगा।