आज दिनांक 13.10.2020 को थाना तमनार में एक नाबालिग बालिका अपने परिजनों के साथ थाना कर *मनोज कुमार पटेल निवासी पेलमा* द्वारा दुकान में आकर छेड़खानी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है । बालिका बताई कि दिनांक 12.10.2020 के दोपहर करीब 1:30 बजे मनोज कुमार पटेल दुकान आकर च्विंगम मांगा। उस समय दुकान पर अकेली थी तो मनोज कुमार पटेल बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया, शोर मचाई तो अंदर कमरे से उसकी मां निकली जिसे देखकर मनोज पटेल भाग गया । बालिका द्वारा आज अपने माता-पिता के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपी मनोज पटेल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 352/2020 धारा 354 आईपीसी, 8 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।