तमनार थाना क्षेत्र में गत माह व्यापारी से लुटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमे तमनार पुलिस द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थी। आज तमनार पुलिस द्वारा लुटपाट करने वाले तीन संदेहियों को हिरासत में लिया गया है ।
ग्रामीण बाजारों में आलू,प्याज,लहसून की बिक्री कर रायगढ़ का व्यवसाई देर रात अपनी पिकप वाहन से रायगढ़ वापस आ रहा था। तभी झिंगोल स्कूल के समीप मोटरसाइकिल सवारों द्वारा गाड़ी अड़ाकर व्यवसाई से रुपयों से भरा बैग छीन लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट प्राथी जनक राम बानी द्वारा तमनार थाना में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी । प्राथी के शिकायत पश्चात तमनार पुलिस द्वारा आरोपियों की टोह ली जा रही थी कि मुखबीर से सुचना मिली की तमनार थाना क्षेत्र के ही आमाघाट गांव के कुछ युवक कई दिनों से देर रात तक चिकन,मटन,दारू की पार्टी कर रहे है और महंगे शौक पाल लिये हैं।इतनी सूचना पुलिस के लिए पर्याप्त थी।जिसके पश्चात 3 युवकों को थाना तलब कर पुलिसिया तरीके से पुछ ताछ की जाने पर तीनों आरोपियों ने लुटपाट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी लूटपाट वाले दिन हुंकराडीपा चौंक के अभय ढाबा खाना खाने आए थे ।वहा प्राथी भी खाना खाने के बाद अपने बैग से रुपये निकालकर पेमेंट कर रहा था। जिससे आरोपियों को बैग में अधिक रुपया होने की झलक दिखी। जिस वजह से तीनों युवको के दिलो में अपराधी भावना आ गई। और नगद रकम लुटने की योजना बन गई । जिसके पश्चात तीनों आरोपी मोटरसाइकिल सी डी डिलक्स क्रमांक सी जी 13 एजे 4667 से पिकअप का पीछा करने लगे और झिंगोल स्कूल के पास पिकप की गति ब्रेकर के कारण धीमी होते ही। सुनसान मौका देखकर पिकअप रूकवा कर जनकराम बानी को धमकाने लगे और उसके हेल्पर विनोद सारथी से मोबाइल एवं नगद रकम 97,000 लुटकर अपनी बाईक से भाग खड़े हुए। जिसके कारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने हाइवे एवं ढाबो की सुरक्षा के लिए पुलिसिया गस्त बढ़वा दी थी।जिसकी वजह से तमनार पुलिस लगातार संदेहियों को तलाश रही थी। जिसका परिणाम सुखद आया और लूटकांड के आरोपी धर दबोच लिये गये।
महज 18 साल के ही है तीनो आरोपी👇👇👇👇👇
उक्त लूटपाट में शामिल आरोपी ग्लेडविन तिर्की उम्र 18 वर्ष अंगद तिग्गा उम्र 18 वर्ष आशीष तिर्की उम्र 18 वर्ष तीनों आरोपी आमाघाट गांव के रहवासी है ।आरोपियों के विरूद्ध धारा 392, 34 भा द वि के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया है ।वहीं आरोपियों से 10,000 रूपय नगद व लुट की मोबाइल जप्त की गई बाकी रकम आरोपियों ने खा पीकर, मोबाईल,कपड़े,जूते आदि खरीद कर उड़ा दी।पुलिस कप्तान के निर्देशन एवं धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील नायक के मार्गदर्शन में, तमनार थाना प्रभारी किरण गुप्ता, एएसआई दुर्गा चरण साहू, प्रधान आरक्षक उमाशंकर धृतांत, आरक्षक अरविंद पटनायक, दुर्गा प्रसाद लकडा जाँच पड़ताल कर रहे थे।