पुलिस चौकी जुटमिल में 17 वर्ष 04 माह की नाबालिक बालिका के लापता होने की रिपोर्ट बालिका के पिता द्वारा दर्ज कराई गई है । बालिका के पिता ने बताया कि
वह घर में नही था इलाहाबाद गया हुआ था । बड़ी लड़की और बेटा घर पर थे । दिनांक 05/02/2020 के रात्रि करीबन 10-11 बजे घर से बालिका कहीं चली गई, तब उसके लड़के ने फोन कर उसे जानकारी दी गई. बालिका की काफी जगह पता तलाश किये,मगर पता नहीं चला । बालिका के गुम रिपोर्ट पर थाना कोतवाली, चौकी जुटमिल में अप.क्र. 126/2020 धारा 363 भादंवि दर्ज कर विवेच
ना में लिया गया है ।