🔴मूक-बधिर और मतिमंद बच्चों में बांटी गई खुशियां🔴 चाचा नेहरू के रूप में प्रकट हुए थानेदार “चमन” सिन्हा”🔴थाना प्रभारी कोतरारोड़ ने नासमझ बच्चों के बीच बांटे फटाके और मिठाइयां🔴अपने नौकर-चाकर को तो हर कोई देता है उपहार,सड़क किनारे रहने वालों को कम्बल,कपड़े बांटने वालो की कमी नही है परन्तु ऐसे बच्चों को खुश देखने पर एक अलग ही आंतरिक खुशी मिलती है👇👇👇👇👇👇
बाल दिवस बच्चों के लिये विशेष दिन होता है, कोरोना वायरस के कारण स्कूलों के बंद होने से ‘‘बाल दिवस’’ पर इस बार कोई विशेष कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया परन्तु थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा ने 14 नवम्बर ‘‘बाल दिवस’’ को नासमझ बच्चों को दुगुनी खुशी प्रदान कर और महत्वपूर्ण बना दिया । संयोग से 14 नवम्बर को ही दीपावली पर्व पड़ने पर थाना प्रभारी चमन सिन्हा कोतरारोड़ "जय बूढी माई सेवा समिति कोसमनारा" पहुंचे । जहां रहने वाले मंदबुद्धि मूक बधिर बच्चों को बाल दिवस एवं दीपावली की बधाईयां देकर बच्चों में मिठाईयां, फटाके व कुछ उपयोगी सामान का उपहार स्वरूप भेंट दिये । टी.आई. चमन सिन्हा द्वारा सेवा समिति के लोगों को किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर नि:संकोच संपर्क करने कहा गया है ।








