रायगढ़—— दीपावली के बाद पार्टी,शॉर्टी,दावतों का दौर शुरू हो चुका है। समाजिक,राजनीतिक,स्तर पर पार्टी भोज का आयोजन किया जा रहा है। इस मामले में भी कांग्रेस पार्टी पिछले 15वर्षो के बाद पदच्युत भाजपा से आगे चल रही है।येनकेन बचे खुचे जनप्रतिनिधियों को लुभाने में कोई कसर नही छोड़ रही है
इसके अतिरिक्त प्रेस बिरादरी का भी मिलन समारोह आयोजित न करना कई गुटो में बटी बिरादरी होने के संकेत है। कई तो पिछले दरवाजे एवं स्याह अंधेरों में सभी गुटो में हाजिरी बजाते देखे जा सकते है। कम से कम प्रिंट मीडिया वालों का तो मिलन समारोह आयोजित किया ही जाना चाहिए ताकि आपसी सौहार्द, प्रेम,एकजुटता कायम रखी जा सके और आपसी मतभेदों का फायदा सरकारी तंत्र न उठा सके। इस तंत्र को सबके बारे में बखूबी मालूम है और ये लोग ऐसे ही लोगो को अपनी ढाल बनाकर पत्रकारो में मनभेद उतपन्न करवाने में कामयाब हो जाते है।
प्रेस बिरादरी के पास न दिमाग की कमी है और न ही धन की कमी है। रहा स्थान का तो नीलाम होने जा रहा पत्रकार भवन है। भाई हेमंत थवाईत के बहुमंजिला इमारत में काफी जगह है। भाई रामचन्दर के पास शहर के कोलाहल से दूर हरा भरा उपयुक्त स्थल है।









