*निगम आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता,उपायुक्त पंकज मित्तल,एस डी एम आशीष देवांगन,पुसौर तहसीलदार माया आँचल,नोडल अधिकारी रुचि मित्तल दिखे अति उत्साहित*
**संजय कॉम्प्लेक्स में अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई, **
**नाली के ऊपर अपने दुकाने ओर शेड लगाने वालों के ऊपर की गई कार्यवाही **
*लगातार समझाइश के बाद लोगो द्वारा अतिक्रमण किया जाता रहा है
रायगढ़– नगर निगम द्वारा अपनी प्रस्तावित योजना के तहत अतिक्रमण धारियों को हटाया गया शहर को स्वच्छता तथा नालीमुक्त बनाने में सब्जी मार्केट संजय कॉम्प्लेक्स की व्यवस्था सुधारने के लिए आज अवैध कब्जा करने वालों दर्जनों अधिक लोगो के खिलाफ नगर निगम ने कार्यवाही की।यह कार्यवाही उन पर की गई जो अपनी दुकानो को नालियों के ऊपर बढ़ा रहे थे. जिस कारण से आवागमन में व्यवधान हो रहा था. नालियों के सफाई में बाधा आ रही थी आज सुबह9:30 बजे से ही संजय कांपलेक्स में अतिक्रमण पर निगम की तोड़ू दस्ता द्वारा कार्यवाही की गई बार बार समझाइस देने पर भी लोग नाली के ऊपर अपने दुकाने ओर शेड लगाने से बाज नही आ रहे थे तथा आवागमन बधित करने एव नालियों के ऊपर दुकाने बढ़ाने वाले संजय कॉम्प्लेक्स के लगभग सभी दुकाने जो नगर निगम की चिन्हांकन से बाहर अपनी दुकानें लगा रहे थे सभी पर कार्यवाही की गई
लंबे समय से यहां सड़क और नाली पर कब्जा किया जा रहा था । जिसपर कार्रवाई करते हुए निगम के द्वारा सड़क तथा नाली पर किए गए अवैध अतिक्रमण को खाली कराया गया। रायगढ़ एसडीएम और निगम आयुक्त स्वयं खड़े होकर अतिक्रमण हटवाये इस कार्रवाई का विरोध कर रहे 3 लोगों को शासकीय कार्य में बाधा डालने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
वहीं निगम के सभी आला अधिकारी, निगम आयुक्त राजेन्द प्रसाद गुप्ता, उपायुक्त पंकज मित्तल ई.ई. तिग्गा सहित राजेश पांडेय,शिव देवांगन, प्रतुल श्रीवास्तव, खूबचंद चौधरी, मयंक श्रीवास्तव,दिलीप महापात्रे, अरविंद द्विवेदी, त्रिलोक चंद शर्मा, आरजू सांडे , संतोष चौधरी, फूलचंद तिवारी, नीरज सिंह ठाकुर, आदि सभी कर्मचारियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूदगी रही वही एसडीएम आशिष देवांगन, नोडल अधिकारी माया आँचल, नोडल अधिकारी रुचि मित्तल तथा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। कल सुबह फिर से चेतावनी देकर बख्शे गये व्यवसायियो के शेष अतिक्रमण तोड़े जायेंगे. बाजार के चारो तरफ दुकानों के बरामदों से अतिक्रमण हटाया जाएगा. जो कि व्यपारियो ने शटर लगाकर आवागमन को प्रभावित एवं बाजार को सकरा करने में कोई कसर नही छोड़े है.सब्जी मंडी में मिले पसरो को लोगो ने बाहुबल के दम पर बड़े बड़े गोदाम,एवं अवैध कार्यो में लिप्त होटल बना लिये थे.नजूल भूमि पर काबिज कई दुकानों में तो बकायदा 2,2 ए. सी. लगे हुए है.जिसमें विद्युत विभाग को भी कार्यवाही करनी चाहिए.आज की तोड़फोड़ की कार्यवाही से लगा कि पूर्व कलेक्टर अमित कटारिया की आत्मा निगम आयुक्त में आ गई.जिससे वे एक कड़क एवं किसी से कोई समझौता न करने वाले अधिकारी के रूप में दिखे.यदि गुप्ता जी यही रूप बरकरार रखे तो शहर का विकास सुनिश्चित है एवं अव्यवस्था को व्यवस्थित होने में समय नही लगेगा.
