रायगढ़—रायगढ़ नगर निगम में मेयर इन काउंसिल की प्रथम बैठक आज संपन्न हुई।नगर पालिक निगम रायगढ़ की मेयर इन काउंसिल द्वारा आज विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं एवं आमजन के हित से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। साथ ही निगम के विकास एवं निर्माण कार्यों तथा साफ-सफाई व्यवस्था से संबंधित अन्य विभिन्न प्रस्तावों पर एम.आई.सी. द्वारा सर्वसम्मति से आवश्यक निर्णय लिए गए।
महापौर श्रीमती जानकी काटजू की अध्यक्षता एवं आयुक्त श्री राजेन्द्र गुप्ता की उपस्थिति में महापौर कक्ष में मेयर इन काउंसिल की प्रथम बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेयर इन काउंसिल सदस्य , रत्थू प्रसाद जायसवाल, राकेश तालुकदार, श्रीमती लक्ष्मीन मिरी, कमल पटेल , शौकीलाल बघेल , विकास ठेठवार , लक्ष्मीनारायण साहू एवं प्रभात साहू आदि उपस्थित थे।बैठक में विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं रायगढ़ को सौहार्दपूर्णवातावरण में मेयर इन कॉउंसिल की प्रथम बैठक में
महापौर, निगम आयुक्त, एवं एमआईसी सदस्यो की सहमति से रायगढ़ विकास के कई प्रस्ताव पारित किये गये जिसमे
1, चौपाटी से खर्राघाट पुराने मैरीन ड्राइव का जीर्णोद्धार,
2, सरइभद्दर बिलाई नाला का उद्धार
3.ढिमरापुर चौक से जोहल पैलेस तक सडक़ मरम्मत कार्य संधारण जिंदल से कराए जाने हेतु निर्णय,
4.वार्ड नं 8 जेबा फार्म हॉउस से बड़े रामपुर सड़क निर्माण कार्य
6.वार्ड नं 25 सड़क निर्माण
7.केलोब्रिज से चक्रधर नगर चौक तक बीटी सड़क निर्माण
8.हंडी चौक से ओवर ब्रिज लिबास से सागरिका होटल तक बीटी सड़क निर्माण
9.प्रेमनगर उद्यान से अम्बेडकर चौक तक बीटी सड़क ,
- मोदीनगर में नाली निर्माण
11खर्राघाट में डामरीकरण
12.पौनी पसारी योजनान्तर्गत विभिन्न वार्डो में चबूतरा निर्माण
13.गांधी गंज में मल्टी लेबल पार्किंग ( बिना कबूतर खाना हटाये) - रायगढ़ क्षेत्रान्तर्गत सियान सदन का निर्माण
- सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण
- इतवारी बाजार में शेड एवं चबूतरे का निर्माण.
- भीषण गर्मी के मद्देनजर शहर में जल आपूर्ति हेतु फिल्टर प्लांट में पम्प में सुधार एवं टैंकर आदि की संख्या में बढ़ोतरी
- इंदिरा नगर से पुछापार तालाब तक सीसी रोड
16.केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड स्टेट बैंक के सामने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दयाराम ठेठवार की प्रतिमा स्थापित करने हेतु अनुशंसा
