🔴जिलाधीश के मार्गदर्शन में मोबाइल दान-शिक्षा के लिए वरदान कार्यक्रम🔴विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुआ वितरण🔴अनुविभागीय दंडाधिकारी, तहसीलदार,खंड शिक्षा अधिकारी सहित स्कूली बच्चे रहे उपस्थित🔴
घरघोड़ा के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्कूली बच्चों को मोबाइल का वितरण किया गया । कलेक्टर रायगढ़ के निर्देश पर जिलाशिक्षाअधिकारी के मार्गदर्शन में “एक मोबाइल का दान- शिक्षा के लिए वरदान” कार्यक्रम के तहत बुधवार को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय घरघोड़ा में स्कूली बच्चों को एंड्रॉयड मोबाइल का वितरण किया गया ।मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र में रहने ऐसे स्कूली बच्चे जो स्मार्ट फोन के अभाव में ऑनलाईन क्लास का लाभ नहीं ले पा रहे है ऐसे बच्चों को कलेक्टर भीम सिंह की पहल पर जिला प्रशासन रायगढ़ के सहयोग से समुदाय को प्रेरित कर दान के माध्यम से स्मार्ट फोन प्राप्त किया जा रहा है इसी तारतम्य में आज विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय घरघोड़ा में रायगढ़ से प्राप्त 5 एंड्रॉयड मोबाइल एवं घरघोड़ा के अधिकारियों द्वारा दान किये गए 8 मोबाइल सेट का वितरण किया गया । कार्यक्रम में विशेष रूप से एस डी एम घरघोड़ा अशोक कुमार मार्बल,तहसीलदार हितेश कुमार साहू,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के पी पटेल,तहसीलदार रामसेवक सोनी ,कनिष्ठ शिक्षाधिकारी देवकांत द्विवेदी,बी आरसीसी सुन्दरमणि कौंध,पीटीआई अरुण पटेल,प्रधानपाठक शिव प्रसाद तिवारी उपस्थित रहे ।और बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए ऑनलाइन पढाई से जुड़े रह कर सतत शिक्षा से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया ।
बच्चों के खिले चेहरे,आप भी करें दान
कोरोना काल मे जब विद्यालय के पट लंबे समय से बन्द है तो सतत रूप से शिक्षा से जुड़े रहने के लिए एक बच्चे के हाथ मे एक एंड्रॉयड फोन आवश्यक हो जाता है परंतु दुर्भाग्यवश अभी भी हमारे क्षेत्र के सैकड़ो बच्चों के पास मोबाइल नही है और वो ऑनलाइन क्लास से नही जुड़ पाते ऐसे बच्चों के लिए जिलाधीश रायगढ़ की अभिनव पहल पर आज घरघोड़ा के अधिकारियों ने बच्चों को एक एक मोबाइल सेट भेंट कर उनकी शिक्षा को सतत रखने सहयोग किया तब बच्चों के खिले चेहरे एक सुखद अहसास दे रहे थे । ऐसी ही पहल समाज के सभी वर्गों से हो तो निश्चित तौर पर सैकड़ो बच्चों के लिए एक मोबाइल शिक्षा का वरदान साबित हो सकता है ।आप से अपील है कि एक मोबाइल का दान – शिक्षा का वरदान में अपनी सहभागिता अवश्य करें ।









