
रायगढ़——- शहर के मध्य से अवैध अतिक्रमण की खबर निकलकर सामने आ रही है। बतलाया जा रहा है कि धोबिपारा-चांदनी चौक पर नाले के पास रिक्त पड़ी नजूल भूमि पर किसी धनकुबेर की गिद्ध दृष्टि पड़ गई और उसपर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करवाने का प्रयास भी किया जा रहा है। इस सम्बंध में नगर निगम के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य लक्ष्मी साहू एवं लक्ष्मीन मिरी ने अपने हस्ताक्षर युक्त शिकायत का आवेदन दिया है। जन चर्चा के अनुसार उक्त स्थल पर नये पूल का निर्माण किया जाना है। यदि यह स्थल अवैध अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया तो नये पूल बनाने की जगह शेष नही रह पायेगी। उक्त अतिक्रमित होती जगह के कारण मोहल्ले वासियो में रोष पनपने लगा है। यह क्षेत्र मुस्लिम बहुल है जिस वजह से कभी भी अप्रिय स्थिति निर्मित हो सकती है।

अब देखना यह है कि इन दिनों एक रशुखदार अनिल केडिया पर कई विभाग कार्रवाई कर रहे है तो क्या दूसरे रशुखदार पर भी जिला प्रशासन, निगम प्रशासन कार्रवाई करता है या फिर अवैध निर्माण करने की मौन स्वीकृति प्रदान करता है।
