थाना तमनार अन्तर्गत इंदिरानगर में रहने वाली सुकांति सारथी (उम्र 58 साल) की उसके पति *छोटे लाल सहिस (62 साल)* द्वारा सिर पर कुल्हाडी से मारकर हत्या करने की सूचना मृतिका के दामाद दयानिधि पाण्डव, निवासी इंदिरानगर तमनार द्वारा दी गई । सूचना पर एसडीओपी धरमजयगढ़ सुशील नायक, थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक किरण गुप्ता एवं स्टाफ मौके पर पहुंचे । आरोपी छोटे लाल सहिस घटना के बाद से फरार है । शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये मरच्यूरी भिजवाया गया है । घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता/सूचक दयानिधि पाण्डव पिता सरधाराम पाण्डव (उम्र 45 वर्ष) बताया कि मृतिका उसकी सास है । मृतिका उसके पति *छोटे लाल सहिस*, बेटे राजू सहिस तथा राजू सहिस के दो बच्चों के साथ इंदिरानगर में रहती थी । ससुर छोटे लाल सहिस शराबी किस्म का व्यक्ति है । आज दिनांक 12.01.2021 के दोपहर छोटेलाल सहिस अपनी पत्नी से झगड़ा विवाद कर कुल्हाडी से मारकर हत्या कर अपनी बेटी को घर जाकर बताया और कहीं चला गया है । पत्नी के मोबाइल पर बताने पर ससुराल जाकर देखा। घटना के संबंध में आरोपी छोटे लाल सहिस के विरूद्ध अप.क्र. 07/2021 धारा 302 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।








