⭕अवैध कबाड़ पर जारी पूंजीपथरा पुलिस की कार्यवाही⭕ 3 दिन में लगभग 10 टन अवैध कबाड़ मय वाहन जप्त किये गये⭕
●पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर पूंजीपथरा थानेदार मनीष नागर के नेतृत्व में पूंजीपथरा पुलिस ने अवैध परिवहन में लिप्त एक माजदा वाहन 5 टन मय स्क्रैप को पकड़ा है । आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार थाना पूंजीपथरा में कार्यरत उप निरीक्षक गिरधारी साव एवं हमराह आरक्षक धरेन्द्र सिदार, विद्या सिदार द्वारा मुखबिर सूचना पर सुबह करीब 07.00 बजे पूंजीपथरा के पास वाहन माजदा CG 11 AF-6204 को पकड़ा गया । वाहन का चालक मिलिनीयनिस खलखो पिता सिमोन खलखो उम्र 36 वर्ष निवासी गढाकट्टठा थाना कुनकुरी जिला जशपुर से पूछताछ की गई। चालक के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं होने पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत स्क्रैप (सायकल के पार्ट्स एवं स्क्रैप) 5 टन किमत 1,26,000 रूपये एवं माजदा वाहन जप्त कर आरोपी को रिमांड
पर भेजा गया है ।