⭕89 बकायादारों के नाम सार्वजनिक किए गए⭕जिनसे विभाग को लेने है 75 लाख रुपये⭕किराये के काम्प्लेक्स में 3 रे तल पर चल रहा है विभाग⭕
जिला परिवहन कार्यालय रायगढ़ द्वारा राजस्व प्राप्ति हेतु बकायादारों को समय-समय पर मांग पत्र जारी कर बकाया वसूली का कार्य किया जा रहा है। कार्यालय में कुल 2 करोड़ 50 लाख की राशि का कर बकाया है। इस संबंध में विशेष कार्यवाही हेतु जिला परिवहन कार्यालय द्वारा 89 बड़े बकायादारों जिनसे कुल 75 लाख रुपये बकाया है, की सूची जारी की गई है। जिला परिवहन अधिकारी सुमित अग्रवाल ने समस्त बकायादारों को सूचित करते हुये कहा है कि अपने स्वामित्व के सभी वाहनों का कर जमा कर प्रमाण पत्र तत्काल कार्यालय में प्रस्तुत करें। अन्यथा बकाया करों की वसूली हेतु संबंधितों के संपत्ति के नीलामी की कार्यवाही की जायेगी।
*बकायादारों की सूची*
मेसर्स आकाश लाजिस्टीक, अक्तु कंवर, अनुराधा राठिया, आशीष अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, बंशीधर बेहरा, बंशीधर प्रधान, भूपेन्द्र सिंह राजपूत, चंद्रमणी भोई, चित्रसेन साहू, देवी प्रसाद मिश्रा, धर्मेन्द्र सिदार, दिलीप कुमार मिश्रा, गणेश राम अगरिया, गोपाल कृष्ण नायक, हितेश ठाकुर, जगन्नाथ साव, जितेन्द्र अग्रवाल, कमल किशोर अग्रवाल, केशव प्रसाद साहू, खीरसागर साहू, कृष्ण कुमार चंन्द्रा, लाभो प्रसाद महंत, लता नायक, लक्ष्मी नारायण शुक्ला, लोकनाथ साहू, जय किशान बोरवेल, मंटू ट्रांसपोर्ट, बी.एस.टे्रडर्स, मां मंगला इस्पात प्रा.लि, नाथलदाई क्रेशर उद्योग, मधुसूदन साव, महेश नायक, मनोज कुमार मिश्रा, मो.हेसम, मनमोहन सिंह, रमेश कुमार साहू, तुषार नायक, अमित सबरवाल, आशीष कुमार पटनायक, बजरंग लाल अग्रवाल, फकीर मोहन पटेल, जगदीश साव, केशव प्रसाद साहू, कुलदीप सिंह गोलछा, कुंजराम पटेल, माधव साहू, महेन्द्र सिंह भाटिया, मुकट सिदार, निर्मल सिंह, संदीप सिंह भाटिया, संजय शर्मा, सतीश कुमार अग्रवाल, सत्य नारायण साहू, शैलेन्द्र अग्रवाल, शौकीलाल राठिया, टेकलाल पटेल, विवेक कुमार अग्रवाल, श्रीमती खुशी पटेल, ओम साय टे्रडिंग, मिलन कंस्ट्रक्शन, नीलम पटेल, नीरज शर्मा, नितेश राय, परीक्षित पटेल, परीक्षित महंत, प्रीतम सिंह, श्रीमती पुष्पा देवी, आर.के.कंन्ट्रक्शन एंड सप्लायर, राजेन्द्र कुमार नायक, राजेश शर्मा, रायमोती राठिया, रूप राय यादव, सदगुरू इस्पात प्रा.लि., संतोष खत्री, सरफराज अहमद, सत्येन्द्र कुमार विश्वकर्मा, शिव कुमार बरेठ, सिकंदर आलम, श्रीमती लता नायक, श्रीमती सरला नायक, सुनील कुमार पटेल, सुनील कुमार अग्रवाल, सुरेन्द्र भोई, टिकेश कुमार नायक, तुषार कुमार चौधरी, यादेविंदर सिंह, यशवंत नायक एवं युधिष्टिर पटेल शामिल है।