📢10 लिटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, जूटमिल पुलिस की कार्यवाही🔲 कॉपी पेस्ट समाचार, साभार रायगढ़ पुलिस⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
जूटमिल थाना प्रभारी अमित शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लक्ष्मण बघेल निवासी सराईभद्दर अपने घर के पीछे नाला में शराब छिपाकर रखता है एवं जिसे घर में लाकर बेचता है । तत्काल टी.आई. जूटमिल द्वारा पेट्रोलिंग स्टाफ को मौके पर भेजे ।पुलिस स्टाफ को लक्ष्मण बघेल अपने कंधा के उपर एक जूट की बोरी लेकर आते मिला। जिसे चेक करने पर बोरी के अंदर प्लास्टिक के पन्नी पैक *60 नग महुआ शराब प्रत्येक पन्नी में करीब 180 एमएल भरा हुआ कुल शराब की मात्रा 10.800 एमएल* मिला, जिसे घर में अवैध ब्रिकी के लिये लेकर जाना बताया । गवाहों के समक्ष आरोपी से शराब जप्त कर आरोपी को चौकी लाया गया । आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2), 59 क आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर
भेजा गया है ।