पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर के मार्ग दर्शन पर कोतवाली थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह के मुखबिर तन्त्रो की पुख्ता जानकारी देने पर कोतवाल कृष्णकांत ने सिटी कोतवाली से उप निरीक्षक डहारिया के नेतृत्व में बडे़ रामपुर बेरियर के पास घेराबंदी कर आरोपी राजेंद्र मालाकार पिता नोक मालाकार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बुलाकी हाल थनगाव को पकड़े । आरोपी अपने पीठू बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 यू डी 3897 में पुसौर की ओर से रायगढ़ बिक्री के लिये आया था । आरोपी के पास अवैध गांजा बरामद होने पर थाना कोतवाली में 20(B) NDPS Act के तहत कार्यवाही कर आरोपी को आज रिमांड पर भेजा
गया है ।