तथाकथित समाजसेवियों,उद्योगपतियों को दिखलाया दर्पण🔴एक मोबाइल का दान शिक्षा के लिए वरदान ‘ अभियान अंतर्गत वार्ड पार्षद ननकी नोनी बाई ने किया 5 स्मार्टफोन दान🔴
रायगढ़—- लॉकडाउन और कोरोना वैश्विक महामारी से उपजे कठिन हालात में जरूरतमंद बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कलेक्टर भीम सिंह की पहल ‘एक मोबाइल का दान शिक्षा के लिए वरदान ‘ महाभियान अंतर्गत वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद श्रीमती रूकमणी साहू उर्फ ननकी नोनी बाई ने कलेक्टर भीम सिंह के समक्ष उपस्थित होकर पांच नए स्मार्टफोन दान किया है ताकि जरूरतमंद बच्चे पढ़ाई से वंचित ना रहे और बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकें।
वार्ड पार्षद ने पूर्व में भी 3 स्मार्ट फोन प्रदान किये थे। ननकी नोनी बाई के इस सहयोग हेतु कलेक्टर सिंह ने उनकी प्रशंसा करते हुये कहा कि इस अभियान में आपकी निरंतर सहभागिता सराहनीय है। आपके सहयोग से अब पांच बच्चे ऑनलाईन शिक्षा से जुड़ पायेंगे। विदित रहे नगर सफाई अभियान के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर भीम सिंह ने ननकी नोनी के वार्ड की साफ-सफाई व्यवस्था देखकर कई बार कहा था। ननकी इज बेस्ट काउंसलर