रायगढ़/शहर के मध्य अवैध शराब निर्माण की शिकायत को लेकर भाजयुमो के सैकड़ो कार्यकर्ता कलेक्ट्रेड पहॅुचे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विनायक पटनायक के निर्देषानुसार इस मामले में अपराधियों के उपर त्वरित कार्यवाही करवाने के उद्देश्य से ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में युवा मोर्चा ने कहा है कि सिटी कोतवाली अंतर्गत कोतरा रोड क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब के गोरख धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। जहॉ भारी मात्रा में खाली बोतल, ढक्कन बरामद की गई थी। शहर के बीचो बीच इतनी लंबी अवधि से यह गोरख धंधा चल रहा था और पुलिस प्रशासन एवं आबकारी विभाग मूकदर्शक बनकर बैठी थी। इस कार्यवाही ने जनता के हदय में पुलिस की छवि धूमिल करने का कार्य किया है। कांग्रेस के नेता का भाई होने का नजायज फायदा आरोपी को मिल रहा है। जो कि न्याय व्यवस्था को ही चुनौती देता प्रतीत हो रहा है। पूर्ण शराबबंदी की प्रतिज्ञा लेकर, वो भी पतीत पावमी मॉ गंगा के पवित्र जल को साक्षी मानकर भुपेश सरकार सत्ता में आई, आज उसी के राज में गली-गली शराब का अवैध कारोबार फल-फुल रहा है। छत्तीसगढ़ की युवा पीढ़ी शराबखोरी की वजह से अपने लक्ष्य से भटक जा रही है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने अपने ज्ञापन में स्पष्ट लिखा है यह गोरखधंधा पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे चल रहा था, उन्होने यह भी कहा है कि इस विषय में यदि पुलिस त्वरीत कार्यवाही नही करती तो युवा मोर्चा सड़क में उतरकर विरोध करने को बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने में मुख्यरुप से सूरज शर्मा, प्रवीण द्विवेदी, अंशु टुटेजा शैलेश माली, राजेश बेहरा, जितेंद निषाद, सतनाम वाधवा रामजाने भारद्वाज, तेजसिंह गहलोत, परितोष शुक्ला, आकाश शर्मा, मितेश शर्मा, नरेंद ठेठवार, हेमकांत साहू, राजेश्वरा निशांत, विक्रम दास, ऋषि बेहरा, रितेश गुप्ता, साहिल मनिहार, अजीत शर्मा रोहन, शर्मा अभय अग्रवाल, विनय मिश्रा, खगेश देवांगन, कुंदन दीवान, वासनिक, सचिन सारथी, पप्पू यादव आदि उपस्थित थे