रायगढ़—- जहां एक ओर खुलेआम मांस,मटन,मछली बेचने वालों पर निगम प्रशासन ने नजरे ततेर ली है तो दूसरी तरफ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मौदहापारा में सरकारी शराब दुकान के अहाते में रोजाना दर्जनों बकरे,बकरी,मुर्गे,मुर्गियां,मछलियां काटकर बेचने का गोरखधंधा तेजी से फलफूल रहा है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कई गर्भिणी बकरियो को भी काटकर उनका मांस बिक्री किया जाता है.प्रत्येक शुक्रवार को इस क्षेत्र में गौमांस की भी बिक्री बाहर से आये कसाईयो के द्वारा की जाती हैं.कभी कभार निर्मल लाज के पास गौमांस विक्रेताओं को पकड़ लिया भी जाता है तो मोटा लेन देन कर मामला रफा दफा कर दिया जाता है.इस मदिरालय के पास स्ट्राइगर की आड़ में रकम दुगुनी करने का खेल खिलाकर लोगो को नंगा कर दिया जाता है.पैसे के लालच में लोग अपने बच्चों की स्कूल फीस,दवाइयों के रुपये अपनी पगार तक हार जाते है और लुटे पिटे खाली हाँथ लौट जाते है.ऐसा नही है कि यह धंधा बिना पुलिस प्रश्रय के संचालित होता होगा.कहीं न कहीं पुलिसिया संरक्षण प्राप्त तो होगा ही क्योंकि मामला हजारो ₹ से लेकर लाखो ₹ तक के लेनदेन से जुड़ा हो सकता है.शायद इस गोरखधंधे से पुलिस अधीक्षक को अनजान रखा गया हो.