✅ खुले में शराब पीने वाले आये जूटमिल पुलिस की रडार में …..
✅ 07 व्यक्तियों पर हुई आबकारी एक्ट की कार्यवाही
पुलिस चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक अंजना केरकेट्टा द्वारा अपने स्टाफ के साथ मिलकर खुले में शराब पीने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई । जूटमिल पुलिस को शिकायतें मिल रही थी कि खुलेआम शराब पीने वाले के कारण महिलाओं एवं बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । चौकी प्रभारी जूटमिल द्वारा विवेचक को क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया जिस पर देर शाम तक 07 शराबियो को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पकड़ा गया जिन पर आबकारी एक्ट की धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
।
इन पर हुई कार्यवाही –
(1) लक्ष्मीनारायण जयसवाल पिता गौरीशंकर जयसवाल उम्र 35 वर्ष उम्र लोधिया थाना खरसिया जिला रायगढ़
(2) जय दास पिता कमल दास उम्र 31 साल निवासी कयाघाट चौकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़
(3) शैलेश कुमार पिता सुरेश सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी कैदीमुड़ा चौकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़
(4) साखन कर्ष पिता नत्थूलाल कर्ष उम्र 30 साल निवासी उलखर थाना सारंगढ़
(5) शिवरतन बरेठ पिता राधेश्याम बरेठ उम्र 29 वर्ष निवासी पटेलपाली चौकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़
(6) हरिकांत पाव पिता दाताराम पाव उम्र 19 वर्ष निवासी पटेलपाली चौकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़
(7) विक्रम कुमार बंजारे पिता स्वर्गीय रामू बंजारे उम्र 23 वर्ष निवासी कयाघाट दुर्गा मंदिर के पास चौकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ निवासी