रायगढ़—–विश्व के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर स्वंय के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। पिछले दिनों प्रदेश की राजधानी रायपुर में आयोजित रोड़ सेफ्टी टूर्नामेंट में उन्होंने जमकर बल्लेबाजी की थी साथ ही राज्य के मंत्रियों,अधिकारियों और अपने फैन्स के साथ काफी फोटो खिंचवाई थी। वे टूर्नामेंट के बाद 24 तारीख को मुंबई लौटे थे एवं तबियत कुछ नासाज लगने के बाद कोरोना टेस्ट करवाया तो वे धनात्मक पाये गये। सचिन ने बतलाया कि उनके परिवार में किसी अन्य को कोरोना के लक्षण नही पाये गए है। सचिन ने अपने आप को कवारेंटीन कर लिया है।

सचिन के ट्वीट के बाद उनके साथ रहे खिलाड़ियों एवं फोटो खिंचवाने वालो की पेशानी पर बल पड़ गए है। उनके रायपुर आने के बाद लोगो मे फोटो खिंचवाने की आपाधापी मची हुई थी। उन्होंने होम आइसुलेशन कर सभी को सतर्क रहने एवं कोरोना की गाइडलाइंस का पालन कर डाक्टरो से सलाह लेने की बात भी लिखी है।