रायगढ़—होली के अगले दिन पुलिस वालों के होली के दिन डी जी– डी एम अवस्थी ने प्रदेश में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए लगभग 1 दर्जन से अधिक थानेदारों को तत्काल प्रभाव से इधर से उधर करने के आदेश जारी कर दिए है। पूर्व में कोतरारोड थाना का प्रभार संभाल चुके रूपक शर्मा को विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय से जांजगीर-चाम्पा जिले के किसी थाने का प्रभार दिया जायेगा। किन किन निरीक्षको का तबादला हुआ है। इसे पढ़े







