रायगढ़- विश्ववस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा प्रेषित समाचारो को कॉपी कर अपने आप को पत्रकार बतलाने वाले “प्रशांत” को अंततः नगर पुलिस अधीक्षक के कोप का भाजन बनना पड़ा। इस सम्बंध में बतलाया जा रहा है कि अपने वाहनों में “प्रेस” लिखवाकर ग्रामीणों क्षेत्रों में जमकर वसूली एवं इसकी आड़ में अवैध कार्यो में सहभागिता निभाने वाले “प्रशांत” की कई शिकायतें पुलिस को प्राप्त हो रही थी परन्तु किन्ही कारणोंवश पुलिस हाँथ बाँधे बैठी थी। जिससे उसका हौसला बढ़ा हुआ था और वह देश- विदेश की भ्रामक खबरों के साथ राज्य एवं जिले की खबरे रहस्यमयी तरीके से शेयर कर रहा था। जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए। उसको अपने कार्यालय बुलाकर जमकर तड़ी दी एवं उसके स्थान पर “मोहसिन” को जिम्मा सौपा गया तो मोहसिन ने अपना अनुबंध “वन विभाग” से होना बतलाया तब इसकी जिम्मेवारी “भीमसेन” को दी गई। बेवजह इधर उधर डोलने वाले भीमसेन ने पद को स्वीकारते हुए पुलिस के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की भले ही भीम भी कॉपी पेस्ट मास्टर है परन्तु अभी तक उनकी शिकायत पुलिस के कानों तक नही पहुंची है। विदित रहे कि पूर्व में “संतोष” पुलिस का इकलौता चहेता बना हुआ था। मगर सीएसपी से लेनदेन में उसने धोखाधड़ी कर दी थी। तब उसे बाहर का रास्ता काफी सेवा सत्कार कर दिखलाया गया था। तब से “प्रशांत” की आवाजाही सभी थानों में बढ़ गई थी। (अप्रैल फूल समाचार)






