🔴प्रदेश में बढ़ते कोरोना को चिंता छोड़ असम चुनाव में डटे🔴प्रदेश को शराब के हब के नाम से मिली प्रसिद्धि मिली🔴प्रधानमंत्री की तरह बड़ी बड़ी घोषणाए करने में पीछे नही🔴देश मे मोदी प्रदेश में बघेल के सामने सारे मंत्रियों की बोलती बंद हो गई है🔴
रायगढ़–देश की 100 ताकतवर हस्तियों की सूची में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 26 वां स्थान मिलने पर छत्तीसगढ़ की जनता आश्चर्य चकित हो गई है।
प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अखबार इंडियन एक्सप्रेस के द्वारा किए गए सर्वे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 26 वां स्थान दिया गया है जो कि छत्तीसगढ़वासियों व कांग्रेस पार्टी के लिए अत्यंत आश्चर्य की बात है इस सर्वे सूची में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 11 राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्रियों को पीछे छोड़कर लोकप्रियता के शिखर को छूकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के पौने तीन करोड़ लोगों को हतप्रभ कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री बनने के पश्चात भूपेश बघेल का पूरा फोकस शराब, गौठानो,गोबर,वर्मी कम्पोस्ट,नजूल भूमि,धान आदि से कमाई करने पर रहा है।








