टूटी कलम रायगढ़ जिला दंडाधिकारी भीम सिंह द्वारा आदेशित 14 से 22 तक के लाकडाउन ने बगैर किसी शोर शराबे के शांतिपूर्ण ढंग से सफलता प्राप्त कर दी है । कलेक्टर द्वारा दूसरा आदेश 23 से 27 से तक रात्रि 12 बजे से लागू हो जायेगा। अतः सभी व्यवसाई,नागरिक बन्धुओ से करबद्ध अपील की जाती है कि पूर्व में जिस तरह से प्रशासन को सहयोग प्रदान किया है। भविष्य में भी इसी तरह से सहयोग प्रदान कर कोरोना की चैन तोड़ने में देश की मदद करें।1 मई से शुरू हो रहे 18+ आयु के वैक्सीनेशन में टीका लगवाकर देश का जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभायें।