
जूनियर डॉक्टरों ने समान काम, समान वेतन की रखी मांग
रायगढ़। स्व लख्खीराम अग्रवाल स्मृति मेडिकल रायगढ़ के जूनियर रेसिडेंट डॉक्टरों ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर कलेक्टर रायगढ़ के नाम पत्र लिखा है , जिसमें समान काम, समान वेतन की मांग की है। उन्होंने बताया गया कि अभी 45 हजार वेतन दिया जा रहा है।इसके विपरीत रायपुर में जूनियर डॉक्टरों को ₹ 65 हजार दिया जा रहा है। स्व लख्खीराम अग्रवाल स्मृति मेडिकल रायगढ़ की डॉ विदुषी ने कहा कि कि उनके द्वारा इस महामारी में मानवता को देखते हुए सभी मेडिकल opd कार्य पूर्व की तरह यथावत किया जाता रहेगा ताकि किसी भी मरीज को परेशानी ना हो। सभी मेडिकल opd सहित अन्य कार्य करते हुए अपनी मांग शासन के समक्ष रख रहे हैं।
स्व लख्खी राम अग्रवाल स्मृति मेडिकल रायगढ़ के जूनियर रेसिडेंट डॉक्टरों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगो में समान पद, समान योग्यता वाले रायपुर के मेडिकल कॉलेज में संविदा एवं अनुबंधित चिकित्सकों का वेतन वृद्धि किया गया है वेतन विसंगति के कारण जूनियर छात्रों की छात्रवृत्ति सीनियर डॉक्टर से अधिक होना भी निराशाजनक है जिससे सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरो का मनोबल गिर रहा है । रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी होने के कारण चिकित्सकों को अनेक बार कोविड 19 ड्यूटी करने के कारण शारीरिक एवं मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। अन्य राज्यों की तरह उनको भी ड्यूटी में सेवारत डाक्टरो को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जानी चाहिए। किसी चिकित्सक को कोरोना वायरस संक्रमित होने की स्थिति उचित मुआवजा का प्रावधान एवं इनके परिवार पर जीवन यापन की समस्या ना हो, तो वहीं रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी है।स्टाफ की कमी अतिशीघ्र दूर जाने की की मांगे की गई है।
