टूटी कलम रायगढ़ एकमुश्त मिलेगा मई और जून माह का खाद्यान्न मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है। महापौर एवं पार्षद निधि का हो सकेगा कोरोना नियंत्रण एवं उपचार की व्यवस्था में उपयोग , कोरोना जांच के बिना किसी को राज्य की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं। कलेक्टरों को राज्य के चेकपोस्टों, बस स्टेंडों, रेल्वे स्टेशनों में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग की व्यवस्था के निर्देश । रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति सिर्फ अस्पतालों को ही होगी। कोरोना लक्षण वाले लोगों को तत्काल दिए जाएं दवाओं के किट । नगर निगमों को उनकी डिमांड के अनुसार इलेक्ट्रिक शवदाह गृह की स्थापना की स्वीकृति देने के निर्देश। राजनीतिक दलों एवं स्वयंसेवी-समाजसेवी संस्थाओं और दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंदों के लिए सूखा राशन एवं गर्म भोजन की व्यवस्था सुनश्चित करने के निर्देश , मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में अव्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी अस्पताल अधीक्षक को हटाने के निर्देश।