रायगढ़ टूटी कलम— रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह के द्वारा लाकडाउन के आदेश देते ही अवैध रूप से भंडारण कर खाद्यानों के मूल्य बढ़ा कर व्यवसाय करने वालो के चेहरे खिल उठे और वे दुगुने उत्साह से प्रति बोरी चावल,दाल, शक्कर के मूल्य 200 ₹ बढ़ा दिए और बेधड़क होकर कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ाने लगे। उड़ती हुई खबर जब जिला प्रशासन तक पहुंची तो कलेक्टर भीम सिंह ने एसडीएम युगल किशोर उर्वशा को छापेमारी के आदेश दे दिए। एसडीएम ने तुरंत आदेश पर अमल करते हुए। एम जी रोड़ स्थित केडिया के गोदाम पर छापेमारी कर गोदाम सील कर अपना काफिला कोतरारोड की ओर बढ़ा लिया। जहां काफी दिनों से खाद्यानों के अवैध भंडारण की शिकायतें हो रही थी। एसडीएम उर्वशा ने शिकायत को सही माना एवं अग्रवाल ट्रेडर्स की दुकान को सील बंद कर अग्रिम कार्रवाई हेतु कलेक्टर को मामला प्रेषित किया जायेगा। इस पूरी कार्रवाई में एसडीएम उर्वशा के साथ तेजतर्रार नगर कोतवाल मनीष नागर एवं अधीनस्थों की उल्लेखनीय भूमिका रही।

