🔴जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन ने थामे जरूरतमंदों के हाथ🔴सी एस आर मद से भी होंगे जरूरतमंदों के जरूरतें पुरे🔴
रायगढ़ जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे के द्वारा लॉकडाउन लगने के बाद सातवें बार मजदूर एवं जरूरतमंदों को नगर निगम परिसर में सुखा राशन पैकेट वितरण किया गया।जहाँ नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने अपने कक्ष को राशन सामग्री के रखने एवं व्यवस्था बनाने अनुमति दी ।वही पार्षदों ने अपने निधि से वार्डो में सुखा राशन देने सहमति दी है।
विदित हो कि कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में सी एस आर मद के 5 लाख रु से शहर के हर जरूरतमंद को उनकी जरूरतें पूरी की जा रही है चाहे वह राशनकार्ड धारी हो या ना हो उसे इस महामारीकाल मे जो भी आवश्यकता है उस तक पहुचाई जाएगी।नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय के निर्देशन में नगर निगम द्वारा रेलवे कुली ,दिहाड़ी मजदूर ,चमड़ा गोदाम के मजदूर, कोरोना पॉजिटिव आए हुए लोगों को दो दो पैकेट मांग के अनुसार भी दिए गए वही आज निगम परिसर में पुनः लॉक डाउन लग जाने के कारण स्थानीय मजदूर के साथ दूसरे प्रान्त के मजदूर एवम जरूरतमंदो को सुखा राशन पैकेट वितरण किया गया।वही नगर निगम के कुछ पार्षदों ने अपने पार्षद निधि से मांग की है कि नगर निगम उन्हें राशन पैकेट बनाकर दे जिसे वह जरूरतमंद को अपने वार्डों में पैकेट वितरण कर सकें और इस महामारी में उनका सहयोग कर सकें।पार्षद निधि द्वारा दिए जा रहे सूखा राशन पैकेट में 5 किलो आटा, दाल ,सोयाबीन ,बड़ी ,नमक, तेल, मिर्च, मसाला ,चना आदि सामग्रियां दी जा रही हैं जिन पार्षदों ने वर्तमान में राशन पैकेट अपने पार्षद निधि से मांग की है उसमें महापौर जानकी काट्जू वार्ड क्रमांक 4 ,प्रभाती गौतम महापात्र वार्ड क्रमांक 1 ,विकास ठेठवार वार्ड क्रमांक 15, अनुपमा शाखा यादव वार्ड क्रमांक 14, सलीम नियारियां वार्ड क्रमांक 17 ,संजय चौहान वार्ड क्रमांक 31, सुभाष पांडे वार्ड क्रमांक 16, महेश कंकरवाल वार्ड क्रमांक 19, शीनू राव वार्ड क्रमांक 39, संजय देवांगन वार्ड क्रमांक 6 शामिल है।
नगर निगम आयुक्त के साथ कार्यालय अधीक्षक रामनारायण पटेल,एनयूएलएम के मिशन मैनेजर केदार पटेल,राजस्व शाखा से मकरध्वज मालाकर,राजेश दास बैरागी,हरिकेश्वर लकड़ा,विशाल स्वर्णकार,दीपक पटेल,माया वर्मा ,सरिता गात्रे,जयराज कश्यप,सुबोध चौहान ,प्रियंका,सरोजिनी सूखा राशन वितरण में सहभागी रहे।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि नगर निगम का पहला सूत्र वाक्य है कोरोना के दौरान रायगढ़ नगर निगम सीमा में कोई भी भूखा नहीं रहेगा चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो किसी भी वर्ग का हो राशन कार्ड धारी हो अथवा ना हो नगर निगम का पूरा परिवार उनके साथ खड़ा है हमारे 15 से अधिक पार्षदों ने पार्षद निधि से राशन की व्यवस्था के लिए पत्र लिखा है जिसके तहत राशन मंगा कर उनका पैकेट बनाकर उन्हें वितरित किया जा रहा है, साथ ही कलेक्टर सर के सहयोग से सीएसआर मद से 5 लाख रु की राशि प्राप्त हुई है जो मजदूरों के लिए है जिनके पास कोई कार्ड नहीं है या फिर वह रायगढ़ के निवासी नहीं है इस तरह एक ओर हमारे जनप्रतिनिधि राशन व्यवस्था के लिए लगे हैं तो जिला प्रशासन भी हमारे साथ खड़ा है अभी तक हमने 500 से अधिक लोगों को राशन का पैकेट वितरित किया है हमने अलग कंट्रोल रूम भी बनाया है कोई भी किसी भी समय कंट्रोल रूम में फोन करके राशन प्राप्त कर सकता है लॉकडाउन पुनः 15 दिन और बढ़ गया है राशन की कमी नहीं आने दी जाएगी साथ ही नगर निगम के बाकी सारे काम चाहे वह होम आइसोलेशन के हो सैनिटाइजेशन के हो या वेक्सीनेसन के हो अपनी पूरी गति से चलती रहेगी।
कार्यालय अधीक्षक रामनारायण पटेल ने कहा कि आयुक्त सर के निर्देशन में पूरा निगम परिवार जरूरतमंदों के लिये खड़ा है लॉक डाउन लगने से 1 दिन पहले से 13 अप्रैल को ही दिहाड़ी मजदूरों को सुखा राशन वितरण कर दिया गया था उसके बाद लॉक डाउन बढ़ने पर आज निगम परिसर में पुनः राशन वितरण किया गया।
राजस्व निरीक्षक मकरध्वज मालाकार ने बताया कि आयुक्त सर के निर्देशन में आज चमड़ा गोदाम के मजदूरों के साथ दीगर प्रान्त के जरूरतमंदो को सुखा राशन बांटा गया आगे भी किसी प्रकार की समस्या आएगी तो उनका सहयोग किया जाएगा।
एनयूएलएम के मिशन मैनेजर केदार पटेल ने बताया की हमारी एनयूएलएम की पूरी टीम ईस वैश्विक महामारी काल मे पूरे निष्ठा के साथ आयुक्त सर के निर्देशन में राशन के पैकेट बनाने में अपना योगदान दे रहे है जिसे जरूरतमंदों को वितरण किया जा रहा है पैकेट में चावल ,दाल, तेल ,आटा ,मिर्च ,मसाला, सोया बड़ी आदि जरूरत की सामग्री रखी गई है।








